Ira Khan and Nupur Shikhare Journey: आमिर खान (Aamir Khan) की लाडली बेटी अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे (Nupur Shikhare) के साथ एक नई पारी की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. 18 नवंबर को आयरा खान ने नूपुर के साथ सगाई की है. क्लोज फैमिली मेंबर्स के बीच इन दोनों ने एक दूसरे को वेडिंग रिंग पहनाई. आमिर खान की लाडली बेटी आयरा खान की जिंदगी में नूपुर किसी मसीहा से कम नहीं रहे.


आयरा के लिए एक-एक दिन काटना काफी मुश्किल होता था


जी हां बीते कुछ साल पहले आयरा खान क्लीनिकल डिप्रेशन से जूझ रही थीं. आयरा खान (Ira Khan) हर वक्त परेशान रहा करती थीं,  बीमार रहा करती थीं, उनके लिए एक-एक दिन काटना काफी मुश्किल हो जाता था. उन्हें बेबस महसूस होता था, और हर वक्त एंक्सिटी अटैक आया करते थे. आयरा खान ने खुद को ठीक रखने की कोशिश में जिम जाना शुरू किया. और इस जिम में उनकी मुलाकात हुई नूपुर शिखरे से.


4 साल तक क्लिनिकल डिसऑर्डर से जूझती रहीं आयरा 


4 साल तक आयरा क्लिनिकल डिसऑर्डर से जूझती रहीं. लेकिन जब आयरा की जिंदगी में नूपुर की एंट्री हुई तो उन्हें ऐसा लगा कि उनकी जिंदगी में कोई मसीहा आ गया हो. जिंदगी के इस मुश्किल दौर में आयरा को नूपुर का साथ मिला. उन्होंने थेरेपी लेना शुरू किया. इस वक्त नूपुर उनका सहारा बने खड़े रहे. आयरा खान के इमोशनल सपोर्ट बन कर उन्हें इस मुश्किल दौर से निकालने में पूरी मदद की.






शायद यही वजह है कि आज डिप्रेशन से लड़ झगड़कर आयरा अपनी आगे की जिंदगी नूपुर के साथ बिताने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. दोनों की इंगेजमेंट सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही हैं. सब इस जोड़ी को बधाइयां देते नजर आ रहे हैं.


यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: शालीन के लिए जुनूनी हैं सुंबुल, सलमान खान ने सबके सामने लगाई फटकार, बोले- 'इतनी क्या गहरी दोस्ती'