जब सरेआम अभिषेक बच्चन ने झटक दिया था ऐश्वर्या का हाथ, एक्ट्रेस ने सबके सामने ऐसे संभाली थी बात
Abhishek Bachchan-Aishwarya Rai: अभिषेक बच्चन ने राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की शादी में पत्नी ऐश्वर्या के साथ नहीं बल्कि बच्चन परिवार के साथ एंट्री की थी. जिसकी फोटोज खूब वायरल हुए थे.
![जब सरेआम अभिषेक बच्चन ने झटक दिया था ऐश्वर्या का हाथ, एक्ट्रेस ने सबके सामने ऐसे संभाली थी बात when abhishek bachchan behave badly with aishwarya rai at sarabjit screening publicly जब सरेआम अभिषेक बच्चन ने झटक दिया था ऐश्वर्या का हाथ, एक्ट्रेस ने सबके सामने ऐसे संभाली थी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/15/0fd35484c33fad8f7d5fb369828a06fc1721025006199355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Abhishek Bachchan-Aishwarya Rai: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के अलग होने की खबरों ने एक बार फिर तेजी पकड़ ली है. हाल ही में पूरा बच्चन परिवार अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिव हुआ था. जहां अमिताभ बच्चन के साथ उनकी बेटी, दामाद, बेटा सब थे सिर्फ दो लोग नहीं थे वो थीं ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या बच्चन. ऐश्वर्या और आराध्या को बच्चन परिवार से अलग देखकर हर कोई चौंक गया है. जिसके बाद से सभी को लग रहा है कि ये कपल अलग हो गया है. पार्टी ने एक और फोटो वायरल हो रहा है जिसमें भी अभिषेक कुछ अलग व्यवहार ऐश्वर्या के साथ करते नजर आ रहे हैं.
ऐश्वर्या को बच्चन परिवार से अलग देखने के बाद फैंस को लग रहा है कि एक्ट्रेस का ससुरालवालों से मनमुटाव चल रहा है. ऐश्वर्या और अभिषेक की एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें आराध्या पापा अभिषेक के साथ बैठी है और ऐश्वर्या वहां पर खड़ी हुई हैं. उस समय ऐश्वर्या के एक्सप्रेशन देखकर लग रहा है कि दोनों के बीच कोई बात हुई है. बता दें ऐसा पब्लिकिली पहली बार नहीं हुआ है. अभिषेक पहले भी ऐश्वर्या के साथ अजीब व्यवहार कर चुके हैं.
👀👀👀👀 pic.twitter.com/sTq1x7KOdm
— Groovy (@BibaswanM) July 13, 2024
जब ऐश्वर्या का झटक दिया था हाथ
जो हम बात बता रहे हैं ऐश्वर्या राय की फिल्म सरबजीत की स्क्रीनिंग की है. स्क्रीनिंग पर ऐश्वर्या के साथ बच्चन परिवार भी नजर आया था. इस दौरान पैपराजी के सामने पोज देने के दौरान अभिषेक ने ऐश्वर्या का हाथ झटक दिया था. ऐश्वर्या अभिषेक से फोटो क्लिक करवाने के लिए कह रही थीं लेकिन अभिषेक उन्हें छोड़कर चले गए थे. जिसके बाद एक्ट्रेस की आंखों में आंसू आ गए थे लेकिन उन्होंने खुद को संभालते हुए अकेले पोज दिए थे. अभिषेक को इस हरकत के बाद सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया था. हालांकि इस पर एक्टर ने कोई रिएक्ट नहीं किया था.
ऐश्वर्या के लुक की बात करें तो वो अनंत-राधिका की शादी में रेड कलर के सूट में पहुंची थीं. इस सूट में वो बला की खूबसूरत लग रही थीं. वहीं आराध्या सीन ग्रीन कलर के सूट में बहुत प्यारी लग रही थीं.
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड का वो 'जज' जिसने 300 फिल्मों में निभाया था एक जैसा किरदार, इस अभिनेता को कभी नहीं मिला लीड रोल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)