जब अजय देवगन का फोन उठाकर अभिषेक बच्चन ने कर दी थी गलती, बिग बी के बेटे ने सुनाया था मजेदार किस्सा
Abhishek Bachchan-Ajay Devgn: अभिषेक बच्चन और अजय देवगन बहुत अच्छे दोस्त हैं. दोस्ती में कई बार अभिषेक को अजय से डांट पड़ी है. जिसके बारे में उन्होंने खुद बताया था.

Abhishek Bachchan-Ajay Devgn: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन और अजय देवगन बहुत अच्छे दोस्त हैं. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है और हर मुश्किल समय में एक-दूसरे के साथ खड़े हुए नजर आते हैं. अजय देवगन अपने बात करने के तरीके की वजह से जाने जाते हैं. वो नॉर्मल बात भी कर रहे होते हैं तो लोगों को लगता है कि वो गुस्सा कर रहे हैं. कोरोना के समय में एक बार अजय ने अभिषेक को फोन किया था. जिसके बाद जूनियर बच्चन सोचने लग गए थे कि उन्होंने अजय का फोन क्यों ही उठा लिया.
अजय देवगन और अभिषेक बच्चन एक बार साथ में द कपिल शर्मा शो में आए थे. जहां पर अभिषेक ने कोरोना के समय का एक किस्सा सुनाया था. जिसके बाद वहां बैठी ऑडियन्स हंसते हुए लोट-पोट हो गई थी.
क्यों उठा लिया फोन
अभिषेक बच्चन ने बताया पापा और मैं दोनों कोरोना पॉजिटिव थे. उस समय बहुत सारे लोगों के फोन आ रहे थे तो मैं उठा नहीं रहा था. मगर अजय का आया तो मैंने उठा लिया. फोन उठाने के बाद मैं खुद से सवाल पूछ रहा था कि मैंने ये फोन क्यों उठा लिया. उस समय डर इस बात का था कि घर में मेरी मां, बेटी, बीवी, मेरी बहन, भांजा, भांजी सब थे. टेंशन थी कि उन सबका टेस्ट करवाया है. कल रिजल्ट आएगा. ऐसे में इनका फोन आता है.
अभिषेक को पड़ी डांट
अभिषेक ने आगे कहा- आपको लगता है अजय देवगन आज शायद प्यार से बोलेंगे. कहेंगे सुनो भाई सब ठीक है? मैं हूं कुछ चाहिए. लेकिन ये फोन उठाते ही ये क्या है, कैसे हो गया, तुम्हे ये कैसे हो गया. ऐसे सवाल पूछे जा रहे हैं तो मुझे लग रहा मैं हॉस्पिटल में नहीं हूं पुलिस स्टेशन में हूं. ये बोल रहे- तुम ये कैसे कर सकते हो, तुमको ध्यान रखना चाहिए था.
अभिषेक ने आगे कहा- फिर मुझे एहसास हुआ कि कुछ 5-6 दिन पहले ये मुझसे मिलने के लिए आए थे. अभिषेक की ये बात सुनकर सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगते हैं.
ये भी पढ़ें: हिना खान पर कीमोथैरेपी का हुआ बुरा असर, तस्वीर शेयर कर सुनाया दर्द, ट्रोलर्स को भी दिया जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

