सोने या हीरे की नहीं बल्कि एक मामूली सी अंगूठी लेकर विश्व सुंदरी के सामने घुटनों के बल बैठ गए थे Abhishek Bachchan, अनमोल प्यार देख ‘ना’ नहीं कह पाई थीं Aishwarya Rai
अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की प्रेम कहानी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. फिल्म गुरू (Guru) में दोनों ने साथ काम किया था.
![सोने या हीरे की नहीं बल्कि एक मामूली सी अंगूठी लेकर विश्व सुंदरी के सामने घुटनों के बल बैठ गए थे Abhishek Bachchan, अनमोल प्यार देख ‘ना’ नहीं कह पाई थीं Aishwarya Rai When abhishek bachchan proposed to aishwarya rai in new york with a prop ring from the guru movie सोने या हीरे की नहीं बल्कि एक मामूली सी अंगूठी लेकर विश्व सुंदरी के सामने घुटनों के बल बैठ गए थे Abhishek Bachchan, अनमोल प्यार देख ‘ना’ नहीं कह पाई थीं Aishwarya Rai](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/12/993bcff20d98763ebdeedb350a5ba8da_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Abhishek Bachchan Aishwarya Rai Love Story: फिल्मों में ना जाने कितनी बार प्यार का इज़हार आप लोगों ने देखा होगा. हर तरह के आशिक देखें होंगे आपने. प्यार में जान देने वाले तो प्यार में जान लेने वाले भी. अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की प्रेम कहानी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. फिल्म गुरू (Guru) में दोनों ने साथ काम किया था और यही से शुरु हुई थी इनकी प्रेम कहानी. जिसका आगाज भी फिल्मी था और अंजाम भी. खासतौर से अभिषेक बच्चन का ऐश्वर्या राय को प्रपोज करना. (Abhishek Bachchan Proposal to Aishwarya Rai)
जी हां..प्यार में सबसे जरूरी बात यही होती है कि आप अपने पार्टनर से कैसे दिल की बात कहते हैं. कैसे करते हैं इज़हार ए इश्क कि वो ना ही ना कह पाएं, और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने जो किया उसके बाद तो विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ना ही नहीं कह पाईं.
जब अभिषेक ने ऐश्वर्या को पहनाई थी अंगूठी
ये तो आप जानते ही है कि अभिषेक बच्चन (Abhishek Bahchan) ने ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को न्यूयॉर्क में गुरू फिल्म के प्रीमियर पर प्रपोज़ किया था. और इस प्रपोजल के बाद दोनों ने सगाई कर ली. लेकिन जब होटल की बालकनी में घुटनों पर बैठ अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को प्रपोज किया तो उन्होंने कोई हीरे या सोने की अंगूठी ऐश्वर्या की उंगली में नहीं पहनाई थी बल्कि एक मामूली सी अंगूठी हाथ में लेकर वो घुटनों के बल बैठ गए थे और फिर जो हुआ इनके लिए वो पल खास बन गया.
ना ही नहीं कह पाईं ऐश्वर्या
गुरू फिल्म के प्रीमियर के बाद होटल के कमरे में वापस लौटे अभिषेक इस मौके को हाथ से जाने नहीं देना चाहते थे. वो ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) से बेहद प्यार करते थे. और इसलिए उन्होंने हिम्मत जुटाकर विश्व की सबसे खूबसूरत महिला बन चुकीं ऐश्वर्या को प्रपोज़ करने की ठान ली. गुरू फिल्म के एक सीन में वो ऐश्वर्या को अंगूठी पहनाते हैं वहीं डायरेक्टर से वही अंगूठी लेकर उन्होंने ऐश्वर्या को प्रपोज किया था. और ये अंगूठी आज भी ऐश्वर्या के लिए बेहद खास है क्योंकि ये उनके प्यार की निशानी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)