Actor is Famous for Villain Role: दिग्गज एक्टर रंजीत बॉलीवुड के पॉपुलर विलेन हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग से फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है. हालांकि, रंजीत के विलेन रोल्स करने की वजह से उनकी इमेज बैड बॉय वाली बन गई थी. इसी वजह से लोग उन्हें कई बार जज भी कर लेते थे.


एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि एक बार जब वो बेटी संग बाहर गए थे लोगों ने उन्हें ऑनस्क्रीन इमेज की वजह से जज किया. बता दें कि रंजीत के दो बच्चे हैं. एक बेटी दिव्यांका और एक बेटा चिरंजीव.


टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में उन्होंने बताया था कि उनकी ऑनस्क्रीन इमेज की वजह से लोगों को गलतफहमी हो जाती थी, खासतौर पर जब वो अपनी बेटी के साथ होते थे.


बेटी संग घूमने पर जब लोगों ने किया जज


उन्होंने कहा था, 'जब मेरी बेटी दिल्ली में पढ़ रही थी तो मैं उससे मिलने जाता था. हम रेस्टोरेंट में मिलते थे, बात करते थे. तो लोग हमें देखते थे और कमेंट करते थे- 'ये कितना गंदा है, यंग लड़कियों के साथ घूमता है.' एक फैमिली हमारे साइड में बैठी थी और शख्स लगातार चिल्ला रहा था. इससे मैं असहज हुआ.'
 
आगे उन्होंने बताया था, 'जब वेटर आया फूड ऑर्डर लेने आया तो मैंने थोड़ी ऊंची आवाज में कहा कि अरे बेटी लेकर आई है, उससे पूछो. इसके बाद उस शख्स ने मेरे साथ फोटो खिंचवाई. मैं अक्सर ऐसी सिचुएशन में फंस जाता हूं जहां मुझे सफाई देनी पड़ती है कि मैं लड़कियों के साथ नहीं घूमता.'


इन फिल्मों में दिखे रंजीत


बता दें कि रंजीत ने 500 से ज्यादा हिंदी फिल्मों में काम किया है. वो पंजाबी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. उन्हें फिल्म शर्मिली में निगेटिव रोल से फेम मिला था. उन्होंने डायरेक्शन में भी हाथ आजमाया है. वो कारनामा और गजब तमाशा डायरेक्ट कर चुके हैं. इसके अलावा वो शो ऐसा देस है मेरा में भी काम किया. वो जुनून, बात बन जाए, गुल सनाबोर, घर एक सपना, जुगनी चली जालंधर, हिटलर दीदी, तोता वेड्स मैना, Trideviyaan जैसे शोज कर चुका है.


रंजीत की हिट फिल्मों की बात करें को इसमें हाउसफुल 4, वेलकम बैक, हाउसफुल 2, बंटी और बबली,  शपथ, करण अर्जुन नाम शामिल हैं.


गब्बर का रोल किया रिजेक्ट


हाल ही में रंजीत ने ANI को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें गब्बर का रोल ऑफर हुआ था. लेकिन उन्होंने रिजेक्ट कर दिया था.


रंजीत ने कहा- जब मेकर्स मेरे पास आए तो उन्होंने कहा कि डैनी ये नहीं करेंगे. मुझे रोल के बारे में आईडिया नहीं था. मैंने साफ तौर पर कहा था कि डेनी मेरा अच्छा दोस्त है. या तो आप मुझे उससे बात करने दें या फिर उससे नो ऑबजेक्शन कहवा दें. अगर वो हां कहेंगे तो मैं करूंगा. लेकिन मुझे पता था कि वो क्यों नहीं आ रहे थे और मैंने फिल्म का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया. ये रोल अमजद खान के लिए ही बना था...हो सकता है कि मैं गब्बर करता तो लोगों को अच्छा नहीं लगता. 


ये भी पढ़ें- 'शाका-लाका बूम-बूम' का छोटा बच्चा 'संजू' बन गया है गबरू जवान, जानें आज क्या करता है, कैसा दिखता है