जब रेखा ने एक्ट्रेस को मारे थप्पड़, रो-रोकर हो गया था गोविंदा की हीरोइन का हाल बेहाल
Aarti Chabria Career Life: एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में किस्मत आजमाई लेकिन चल नहीं पाई. फ्लॉप फिल्मों के बाद उन्होंने फिल्मों से किनारा कर लिया था.
![जब रेखा ने एक्ट्रेस को मारे थप्पड़, रो-रोकर हो गया था गोविंदा की हीरोइन का हाल बेहाल when actress Rekha slapped Aarti Chabria on film sets of Lajja flop film quit acting जब रेखा ने एक्ट्रेस को मारे थप्पड़, रो-रोकर हो गया था गोविंदा की हीरोइन का हाल बेहाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/18/4653ce8a0d348c46a7052a2e3cc1bd3c1721309382172587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aarti Chabria Career Life: बॉलीवुड इंडस्ट्री में जितनी आसानी से नेम-फेम मिलता है, उतनी आसानी से खत्म भी हो जाता है. जब तक आपकी फिल्में चल रही हैं आपको काम मिलता रहेगा. इन्हीं में से एक हैं एक्ट्रेस आरती छाबड़िया. उन्होंने इंडस्ट्री में किस्मत आजमाई फ्लॉप फिल्में देकर गायब हो गईं.
आरती ने फिल्म लज्जा से डेब्यू किया था. पहली ही फिल्म में उन्होंने रेखा, माधुरी दीक्षित, महिमा चौधरी, सोनाली बेंद्रे ,जैकी श्रॉफ, अजय देवगन जैसे एक्टर्स के साथ काम किया. लेकिन क्या आपको पता है इस फिल्म में रेखा ने आरती को थप्पड़ मारा था, जिस वजह से वो काफी रोई थीं.
रेखा ने मारा था थप्पड़
एक सीन में रेखा को आरती को कई बार थप्पड़ मारना था. आरती को इसके बारे में नहीं पता था और रिपोर्ट्स हैं कि जब ये शूट खत्म हुआ थो वो शॉक्ड में थीं. वो विश्वास ही नहीं कर पा रही थीं कि उन्हें इतनी बार थप्पड़ पड़ा है और लगातार रो रही थीं. फिर रेखा और राजकुमार संतोषी ने उन्हें सफाई दी कि ये सीन के लिए जरुरी था. इसके बाद उन्हें ठीक लगा था.
View this post on Instagram
बता दें कि लज्जा के बाद उन्होंने तुम से अच्छा कौन है, अक्षय कुमार, आवारा पागल दीवाना, राजा भैया और पार्टनर जैसी फिल्मों में काम किया है. लेकिन उन्हें इंडस्ट्री में कास पहचान नहीं मिली. लीडिंग एक्ट्रेस के तौर पर वो खुद को एस्टेब्लिश नहीं कर पाईं. उन्होंने दूसरी भाषाओं में भी किस्मत आजमाई लेकिन फिर फ्लॉप फिल्में देने के बाद इंडस्ट्री से दूरी बना ली.
अब एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. यहीं से वो फैंस को अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट्स देती रहती हैं. वहीं वो यूट्यूब पर वीडियोज बनाती हैं.
पर्सनल लाइफ में एक्ट्रेस कुछ समय पहले ही मां बनी हैं. वो मदरहुड एंजॉय कर रही हैं.
ये भी पढ़ें- घर पर अकेली थी पत्नी, रात के समय नशे में धुत्त मिर्जापुर के इस एक्टर के घर पहुंचे 5-6 लड़के, फिर...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)