जब एक किसिंग सीन के कारण 10 साल तक लटकी रही अभिनेत्री रेखा की फिल्म 'दो खिलाड़ी', जानिए माजरा
साल 1969 में अभिनेत्री रेखा ने फिल्म 'अंजाना सफर' में अभिनय किया था. फिल्म में एक सीन के दौरान रेखा ने बिस्वजीत को किस किया था. जिसे लेकर रेखा की फिल्म सेंसर बोर्ड के निशाने पर आ गई.
नई दिल्लीः बॉलीवुड का वर्तमान स्वरूप बड़ा ही व्यापक है. आज के समय में किसी फिल्म को हिट करने के लिए फिल्म में एक बोल्ड सॉन्ग का होना और बोल्ड सीन जरुरी हो गया है, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब फिल्मों में ऐसे सीन पर मनाही थी. उस दौर में भी जानी मानी फिल्म अभिनेत्री रेखा ने अपनी एक फिल्म में बोल्ड सीन देकर सबको चौंका दिया था. वहीं फिल्म में बोल्ड सीन होने के कारण फिल्म सेंसरशिप की समस्याओं के कारण अटक गई थी.
दरअसल साल 1969 में अभिनेत्री ने फिल्म 'अंजाना सफर' में अभिनय किया था. फिल्म में रेखा लीड किरदार में थी. वहीं फिल्म में उनके सामने लीड रोल में बिस्वजीत थे. फिल्म के एक सीन के दौरान रेखा ने बिस्वजीत को किस किया था. जिसे लेकर रेखा काफी चर्चा बन गई थी. इस किसिंग सीन के कारण उनकी फिल्म भी उन दिनों चर्चा का हिस्सा बन गई थी. सेंसर बोर्ड के मुद्दे के बाद फिल्म को रोक दिया गया था. जिसे 10 साल बाद 1979 में रिलीज किया गया.
जब फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज किया गया तो फिल्म में काफी बजलाव करने पड़े थे. सबसे बड़ा बजलाव तो फिल्म का नाम ही था. फिल्म का नाम 'अंजाना सफर' से बदलकर 'दो खिलाड़ी' कर दिया गया था. वहीं अब फिल्म में अभिनेता विनोद खन्ना को भी मुख्य किरजार में जगह मिली थी. वहीं फिल्म में अमजद खान का भी किरदार जोड़ा गया था.
भले ही फिल्म को लंबे समय के लिए देरी हो गई थी, लेकिन जब यह आखिरकार रिलीज हुई, तो रेखा और विनोद खन्ना के प्रशंसकों ने उनके काम की प्रशंसा की थी. साल 1979 में जब फिल्म दो शिकारी रिलीज हुई तब निर्माताओं ने विनोद खन्ना के नए शोहरत के कारण फिल्म को दो-नायक के रूप में प्रचारित और प्रस्तुत किया. अन्यथा, फिल्म के मूल कलाकारों में वास्तव में एकल लीड के रूप में बिस्वजीत थे, साथ ही एक छोटी सहायक भूमिका में विनोद खन्ना भी थे.
इसे भी देखेंः सुशांत सिंह राजपूत की हीरोइन संजना ने हमेशा के लिए बॉलीवुड और मुम्बई छोड़ने की बात पर दी सफाई VIDEO: सुशांत-अंकिता का ये म्यूजिक वीडियो कभी नहीं हो पाया रिलीज, अब वायरल हो रहा है रोमांटिक गाना