जब अचानक लेटकर मेकअप कराने की ज़िद करने लगीं Smita Patil, किस्सा जान हंस पड़ेंगे
Smita Patil Trivia: नमक हलाल, मंडी और भूमिका जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का कमाल दिखाने वाली स्मिता पाटिल को बहुत मंझा हुआ कलाकार माना जाता है.
Smita Patil Trivia: स्मिता पाटिल ने अपने करियर (Career) में एक से बढ़कर एक शानदार रोल किए हैं. स्मिता की ये खासियत थी कि वो किरदार के अंदर गहराई से समा जाती थीं. एक बार एक फिल्म के लिए स्मिता ने लेटकर मेकअप कराने की जिद भी की थी. आइए जानते हैं क्या था वो पूरा मामला.
क्यों की लेटकर मेकअप कराने की जिद
स्मिता पाटिल तो वैसे तो बहुत सहज रहा करती थीं, लेकिन एक बार फिल्म ‘गलियों के बादशाह‘ के सेट पर उन्होंने अभिनेता राजकुमार को लेटकर मेकअप करवाते हुए देखा. इसके बाद उन्होंने अपने मेकअप मैन से कहा कि उन्हें भी लेटकर ही मेकअप करवाना है. उनके मेकअप मैन दीपक सावंत ने उन्हें मना किया, लेकिन स्मिता जिद पर अड़ गईं. इसके साथ उन्होंने तर्क दिया कि राजकुमार भी लेटकर मेकअप करवा रहे हैं. इसके बाद दीपक सावंत ने उन्हें समझाया कि लेटकर मेकअप करने से उन्हें बहुत दिक्कत होगी और मेकअप भी ठीक से नहीं हो पाएगा. दीपक की बात को समझते हुए स्मिता पाटिल फिर बैठकर मेकअप करवाने के लिए राजी हो गईं.
यादगार किरदार
स्मिता पाटिल (Smita Patil) ने बहुत लंबी जिंदगी नहीं जी. उन्होंने महज 31 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया, लेकिन इस दौरान स्मिता पाटिल ने ऐसी फिल्में की, जिसमें उनके अभिनय की मिसाले आज भी दी जाती हैं. फिल्म सदगति (Sadgati) में उनका झुरिया का किरदार हो या फिर फिल्म मंडी (Mandi) में जीनत का रोल. इसके अलावा बाजार (Bazaar) में नजमा के किरदार से भी उन्हें खूब तारीफें निली थीं. उनके इन किरदारों को भुलाया ही नहीं जा सकता है. आज वो हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन अपने शानदार काम की वजह से वो हमेशा हमारे बीच जिंदा रहेंगी.
ये भी पढ़ें-
Mahesh Bhatt की इस बात से नाराज़ हो गए थे आमिर खान, फिल्म तक छोड़ने की आ गई थी नौबत
जब इस एक्टर ने जीनत अमान को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया था, मामला जान दंग रह जाएंगे