Bollywood Kissa: ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म आदिपुरुष ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. ऐसे में फिल्म की स्टार कास्ट भी चर्चा में बनी हुई है. दरअसल, आदिपुरुष को लेकर कृति सेनन काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं, जिन्होंने फिल्म में जानकी का किरदार निभाया है. बता दें कि आदिपुरुष की यह जानकी एक बार सरेआम सिगरेट पी चुकी हैं. उन्होंने अपना स्मोकिंग एक्सपीरियंस भी खुद साझा किया था. आइए आपको इस किस्से से रूबरू कराते हैं.


इस फिल्म में कृति ने पी थी सिगरेट


आदिपुरुष में सादगी भरे रूप से फैंस को मोहित करने वाली कृति सेनन तमाम फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभा चुकी हैं. आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव स्टारर फिल्म बरेली की बर्फी में उन्होंने बिंदास बाला बिट्टी का किरदार निभाया था. इसी फिल्म में कृति सेनन सरेआम सिगरेट पीती नजर आई थीं. उनका यह अवतार देखकर फैंस भी हैरान रह गए थे. कुछ लोगों को तो लगने लगा था कि कृति असल जिंदगी में भी सिगरेट पीने की आदी हैं.


खुद बयां किया था स्मोकिंग एक्सपीरियंस


बरेली की बर्फी फिल्म में इस सीन के बाद कृति सेनन ट्रोल्स के निशाने पर आ गई थीं. वहीं, एक इंटरव्यू के दौरान उनसे इस सीन को लेकर सवाल भी पूछा गया था. उन्होंने कहा था, 'मैं स्मोकिंग नहीं करती हूं. मैं एंटी स्मोकर हूं, लेकिन फिल्म के लिए मुझे स्मोकिंग करनी पड़ी थी. पहली बार स्मोकिंग करने के बाद भी मुझे यह पसंद नहीं आया. फिल्म के लिए मैंने ऐसा किया. मैं सिर्फ माउथ फैग नहीं करना चाहती थी, क्योंकि जो स्मोकर्स हैं, उन्हें एक झटके में समझ आ जाता कि मैं स्मोक नहीं करती हूं.'


जब रैंप वॉक के बाद रो पड़ी थीं कृति


साल 2014 में फिल्म हीरोपंती से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली कृति सेनन अपनी अदाकारी से फैंस का दिल जीत लेती हैं. वह अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दे चुकी हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कृति ने जब पहली बार रैंप वॉक किया था, तब उसके बाद फूट-फूटकर रोने लगी थीं. दरअसल, अपने पहले रैंप वॉक के दौरान उन्होंने कुछ गलती की थी, जिसके चलते कोरियोग्राफर नाराज हो गई और कृति को करीब 20 अन्य मॉडल्स के सामने बुरी तरह डांट पड़ी थी. इसके बाद कृति इतनी इमोशनल हो गईं कि फूट-फूटकर रोने लगी थीं.


500 करोड़ में बनी है आदिपुरुष


बता दें कि आदिपुरुष भारतीय सिनेमा इतिहास की महंगी फिल्मों में से एक है. इसका बजट करीब 500 करोड़ रुपये है. पहला टीजर रिलीज होने के बाद से फिल्म को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. वहीं, अब फिल्म अपने डायलॉग्स, वीएफएक्स और कहानी आदि को लेकर भी ट्रोल्स के निशाने पर है.


Bigg Boss OTT में ऐसा कौन आ रहा है जिसे देखकर ख़ुद सलमान खान हो गए शॉक्ड! बोले- उसने मुझे भी नहीं बताया था