जब नेशनल अवॉर्ड फंक्शन में हुई Akshay Kumar की बेइज्जती! एक्टर ने खुद बताई थी पूरी कहानी
Akshay Kumar National Award Function: अक्षय कुमार को जब नेशनल अवॉर्ड मिला था तो उस वक्त उनकी मुलाकात एक मलयालम एक्ट्रेस से हुई थी. उस वक्त अक्षय को बेइज्जती महसूस हुई थी.
Akshay Kumar National Award Function: एक्टर अक्षय कुमार इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में से एक हैं. वो तकरीबन 35 सालों से अपनी फिल्मों के जरिए फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं. उन्होंने कई बिग बजट फिल्में की हैं और 100 करोड़ क्लब में एंट्री भी ली है. हालांकि, एक्टर नेशनल अवॉर्ड काफी लेट से मिला. एक इंटरव्यू में अक्षय ने नेशनल अवॉर्ड फंक्शन के दौरान के एक किस्से के बारे में बताया था.
'मेरी नेशनल अवॉर्ड में कैसे बेइज्जती हुई'
अक्षय ने आजतक में दिए इंटरव्यू में बताया था, 'मैं आपको बताता हूं कि मेरी नेशनल अवॉर्ड में कैसे बेइज्जती हुई. मैं वहां बैठा हुआ था तो वहां एक लड़की आई वो भी बैठी. वहां वो सब लोग बैठे थे जिन्हें नेशनल अवॉर्ड मिलने वाला था. वो लड़की मुझसे बोली, 'सर मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं.' वो मलयालम एक्ट्रेस थी.'
'मैं उस वक्त बहुत प्राउड फील कर रहा था कि मुझे नेशनल अवॉर्ड मिल रहा है. उस लड़की ने पूछा सर आपने कितनी फिल्में की हैं. मैंने कहा कि लगभग 135 के करीब तो फिर मैंने उससे पूछा आपने कितनी की है तो उसने कहा कि ये मेरी पहली फिल्म है. वो लड़की पहली पिक्चर में आकर ही नेशनल अवॉर्ड लेकर चली गई तो मैं क्या बोलूं.'
बता दें कि अक्षय को पहला नेशनल अवॉर्ड 2016 में आई फिल्म रुस्तम के लिए मिला था. उन्हें बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था. इसके बाद 2018 में आई उनकी फिल्म पैडमैन को बेस्ट फिल्म ऑन सोशल इश्यू का नेशनल अवॉर्ड मिला.
अक्षय कुमार की करियर जर्नी
अक्षय की करियर जर्नी पर नजर डालें तो ये काफी स्ट्रगल से भरी रही. उन्होंने नेम-फेम पाने के लिए बहुत मेहनत की. 1987 में उन्होंने फिल्म आज में कैमियो से शुरुआत की थी. इसके बाद वो 1991 में सौगंध में नजर आए. लीड हीरो के तौर पर ये उनकी पहली फिल्म थी.
उन्होंने खिलाड़ी, मोहरा, सुहाग, मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी, अंगारे, संघर्ष, हेरी फेरी, एतराज, खाकी, अंदाज, मुझसे शादी करोगी, वक्त, दीवाने हुए पागल,भूल भुलैया, सिंह इज किंग, हाउसफुल, देसी बॉयज, जॉली एलएलबी 2, गोल्ड, गुड न्यूज, मिशन मंगल, केसरी, टॉयलेट: एक प्रेम कथ,अतरंगी रे, राम सेतु, OMG, मिशन रानीगंज जैसी तमाम फिल्में की हैं.
अब उनके हाथ में कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं. वो बड़े मियां छोटे मियां, सरफिरा, स्काई फोर्स, वेलकम टू द जंगल, खेल खेल में, हेरा फेरी 3, सिंघम अगेन, The Untold Story of C Sankaran Nair जैसी फिल्मों में दिखेंगे.
ये भी पढ़ें- पहले ही एपिसोड में Kapil Sharma और सुनील ग्रोवर ने एक दूसरे को मारा ताना, 6 साल बाद साथ काम करने पर यूं किया रिएक्ट