'हर दिन करते थे फोन', जब Akshay Kumar ने की कास्टिंग डायरेक्टर की मां के ईलाज में मदद
Akshay Kumar helped Mukesh Chhabra: अक्षय कुमार दिलदार इंसान हैं. वो हमेशा सबकी मदद के लिए आगे रहते हैं. उन्होंने कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा की भी मदद की थी.
Akshay Kumar helped Mukesh Chhabra: अक्षय कुमार अपने स्वीट जेस्चर और पॉजिटिव अप्रोच के लिए जाने जाते हैं. एक्टर अपने को-एक्टर्स की मदद भी करते हैं. हाल ही में कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने अक्षय के बारे में बात की और बताया कि कैसे अक्षय ने उनकी मदद की थी.
जब अक्षय ने की मदद
रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में मुकेश ने बताया कि जब उनकी मां को ट्रीटमेंट की जरुरत थी तो अक्षय ने मदद की थी. मुकेश ने कहा कि हम रोजाना टच में नहीं रहते थे लेकिन जब मैंने उनसे मदद मांगी तो अक्षय वहां मौजूद थे.
मुकेश ने कहा- मेरी मां के हार्ट ट्रीटमेंट के दौरान अक्षय ने हॉस्पिटल में सबकुछ अरेंज करवाया. वो लगभग हर दिन कॉल किया करते थे, लगातार 15 दिनों तक और मेरी मां की हेल्थ के बारे में पूछे थे. उन्होंने डॉक्टर्स से भी लगातार बात की. वो इस बारे में कभी बात नहीं करते, मैंने भी कभी इसके बारे में बात नहीं की. वो संवेदनशील इंसान हैं. मैं ये कभी नहीं भूल सकता कि उस मुश्किल समय में वो मेरे लिए कितने दयालु थे.
मुकेश ने आगे कहा कि अक्षय क्रिटिसिज्म को पॉजिटिव एटीट्यूड के साथ लेते हैं.
अक्षय की फिल्में हो रहीं फ्लॉप
प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो अक्षय के लिए ये मुश्किल समय है. अक्षय की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं रही हैं. इन दिनों उनकी फिल्म खेल खेल में लगी हुई है और ये फिल्म फ्लॉप हो गई है. फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है. इससे पहले सिरफिरा, छोटे मियां बड़े मिया, मिशन रानीगंज, रक्षाबंधन, सेल्फी, बच्चन पांडे फ्लॉप हो चुकी हैं.
फिलहाल अक्षय एक हिट के लिए तरस रहे हैं. पिछले कुछ सालों में अक्षय की सिर्फ एक ही फिल्म हिट रही है और वो है OMG 2.