किशोर कुमार कौन हैं? आलिया भट्ट ने पूछा था ये सवाल, रणबीर कपूर ने खोली पोल, यूजर्स बोले- आज घर में बर्तन खड़केंगे
Alia Bhatt News: रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट के साथ शादी की है. हाल ही में उन्होंने आलिया भट्ट को लेकर खुलासा किया है एक्ट्रेस किशोर कुमार को नहीं जानती थीं.
![किशोर कुमार कौन हैं? आलिया भट्ट ने पूछा था ये सवाल, रणबीर कपूर ने खोली पोल, यूजर्स बोले- आज घर में बर्तन खड़केंगे when Alia Bhatt asking who Kishore Kumar was Ranbir Kapoor recalls first meeting किशोर कुमार कौन हैं? आलिया भट्ट ने पूछा था ये सवाल, रणबीर कपूर ने खोली पोल, यूजर्स बोले- आज घर में बर्तन खड़केंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/25/e7e91e6132b211d6243c84cadccfdad11732499806247587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Alia Bhatt News: एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी को 2 साल से ज्यादा हो गए हैं. कपल एक क्यूट सी बेटी राहा के पेरेंट्स हैं. रणबीर और आलिया एक साथ काफी पसंद किए जाते हैं. दोनों स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर करते हैं. हाल ही में रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट को लेकर कुछ बातें बताईं. उन्होंने आलिया संग पहली मुलाकात का किस्सा शेयर किया. रणबीर ने बताया कि उस वक्त आलिया किशोर कुमार को नहीं जानती थीं.
राज कपूर के नाम फिल्म फेस्टिवल
रणबीर कपूर ने गोवा में हुए इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल को अटेंड किया. इस दौरान बातचीत में उन्होंने अपने दादाजी और फिल्ममेकर राज कपूर को एक फिल्म फेस्टिवल डेडीकेट किया. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आइकॉनिक मूवी पर्सनैलिटी को जानना कितना जरुरी है. रणबीर ने कहा कि इससे उनके दादाजी के काम के बारे में जानने में लोगों को मदद मिलेगी.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
किशोर कुमार को नहीं जानती थीं आलिया भट्ट
उन्होंने अपना प्वॉइंट समझाने के लिए आलिया भट्ट की एक बात बताई. उन्होंने कहा- जब मैं आलिया से पहली बार मिला था तो आलिया को नहीं पता था कि दिग्गज म्यूजिशियन किशोर कुमार कौन हैं. ये जिंदगी का सर्कल है. लोग भूल जाते हैं और फिर नए आर्टिस्ट आ जाते हैं.
यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स
रणबीर के इस खुलासे के बाद से यूजर्स तमाम तरह के कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोग आलिया के सपोर्ट में हैं और बोल रहे हैं जब आप रणबीर से मिले थे तो उस वक्त आलिया 9 साल की थी तो 9 साल की बच्ची को ये कैसे पता होगा. वहीं कुछ लोग आलिया को ट्रोल भी कर रहे हैं. आज घर में बर्तन खड़केंगे, Wipe it off, टॉक्सिक, आलिया कौन है जैसे कमेंट्स यूजर्स कर रहे हैं.
रणबीर ने बताया कि उनके दादाजी को डेडीकेटेड फिल्म फेस्टिवल 13 से 15 दिसबंर 2024 तक चलेगा. राज कपूर की 10 क्लासिक मूवीज यहां दिखाई जाएंगी. रणबीर ने कहा कि हो सकता है कि बहुत से लोगों ने राज कपूर का क्लासिक काम नहीं देखा हो.
कब हुई थी आलिया-रणबीर की शादी?
रणबीर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो आलिया और रणबीर ने 14 अप्रैल 2022 में शादी की थी. उनकी शादी एक प्राइवेट सेरेमनी में हुई थी. उन्होंने अपने घर में ही शादी की थी और इसमें सिर्फ करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल थे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)