जब अक्षय की वजह से ट्विंकल खन्ना को थप्पड़ मारने वाले थे आमिर खान, एक्ट्रेस की इस बात पर आ गया था गुस्सा
Twinkle Khanna Revelation On Amir Khan: ट्विंकल खन्ना ने बताया था कि एक बार आमिर खान उनसे एक बात के लिए इतने नाराज हो गए थे कि उन्हें बस थप्पड़ ही मारने वाले थे. इसके पीछे अक्षय कुमार बड़ी वजह थे.

Twinkle Khanna Shocking Revelation: मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना के बीच अच्छी दोस्ती है. आमिर और ट्विंकल को एक साथ फिल्म 'मेला' में देखा गया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी. एक बार ट्विंकल खन्ना ने अपने बुक लॉन्च इवेंट पर इस बात का खुलासा किया था कि अक्षय कुमार की वजह से आमिर खान उन्हें थप्पड़ मारने वाले थे. ट्विंकल खन्ना ने अपनी बुक 'मिसेज फनीबोन्स' के लॉन्च इवेंट के दौरान इस वाकये का जिक्र किया था.
ट्विंकल पर आमिर ने उठाया हाथ
ट्विंकल खन्ना के इस बुक लॉन्च इवेंट में अक्षय कुमार, आमिर खान, करण जोहर सब एक साथ मौजूद साथ थे. इस दौरान करण ने आमिर से ट्विंकल की एक्टिंग पर सवाल किया, तो आमिर खान के जवाब देने से पहले एक्ट्रेस खुद बोल पड़ीं. उन्होंने बताया कि कैसे अक्षय की वजह से उन्हें आमिर खान से बस मार पड़ने ही वाली थी.
दरअसल, ट्विंकल ने बताया कि वो ठीक तरह से शूटिंग नहीं कर पा रही थीं. यह देखकर आमिर ने उनसे पूछा, "आप कर क्या रही हो, आप इस तरह से व्यवहार क्यों कर रही हो? काम पर भी आपका कोई ध्यान नहीं है". आमिर की बात का जवाब देते हुए ट्विंकल बोलीं, " मैं अक्षय कुमार के बारे में सोच रही हूं". यह सुनते ही आमिर ने उन पर हाथ उठा दिया था.
'ट्विंकल ने किया मिसयूज'
वहीं, ट्विंकल के बारे में आमिर कहते हैं कि एक्ट्रेस ने उनका मिसयूज किया. उनके मुताबिक, उन्होंने कई बार उनका फायदा उठाया है. आमिर ने बताया कि ट्विंकल ने अक्षय के साथ अपनी शादी पर उन्हें वीडियोग्राफर बना दिया था. ट्विंकल ने आमिर से कहा था कि शादी में आकर वो शूटिंग करें. इसके अलावा ट्विंकल ने आमिर के बारे में एक और खुलासा किया था. एक्ट्रेस ने बताया कि मेला की शूटिंग के दौरान एक बार उन्होंने आमिर को चट्टान के पीछे रोते हुए देखा था. ट्विंकल ने बताया कि आमिर डायरेक्टर को एक सीन समझाने गए थे, लेकिन जब उनकी नहीं सुनी गई तो वे रोने लगे.
ये भी पढ़ें:
Aamir Khan With Jr NTR: जूनियर एनटीआर के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे आमिर खान? सामने आईं ये डिटेल्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

