Amitabh Bachchan mother requested Waheeda Rehman: अमिताभ बच्चन और वहीदा रहमान कई फिल्मों में साथ नजर आए. उन्होंने फिल्म कभी-कभी में पति-पत्नी को रोल किया तो वहीं फिल्म त्रिशूल में उन्होंने मां-बेटे का रोल प्ले किया था. इन सभी फिल्मों से पहले उन्होंने 1971 में आई फिल्म रेशमा और शेरा में स्क्रीन स्पेस शेयर किया था. अमिताभ बच्चन उस समय इंडस्ट्री में अपनी पहचान ही बना रहे थे.


इस फिल्म में उनका एक छोटा सा रोल था. इस फिल्म में एक रोल था जिसमें वहीदा रहमान को बिग बी को थप्पड़ मारना था. डायरेक्टर ने वहीदा से कहा था कि वो थप्पड़ जोर से मारें, लेकिन इस बीच अमिताभ बच्चन की मां तेजी बच्चन सेट पर मौजूद थीं और उनसे अमिताभ का दर्द देखा नहीं जा रहा था.


जब बिग बी की मां से देखा नहीं गया उनका दर्द
वहीदा और अमिताभ एक बार सेट पर शूटिंग कर रहे थे. इस दौरान बिग बी की मां तेजी भी सेट पर ही थीं. एक सीन के दौरान जब वहीदा को अमिताभ बच्चन को थप्पड़ मारना था तो तेजी बच्चन ने उन्हें तेज थप्पड़ ना मारने की रिक्वेस्ट की. वहीदा रहमान ने फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में पुरानी यादें ताजा करते हुए बताया था, 'फिल्म में एक सीन था जहां मुझे अमिताभ को थप्पड़ मारना था। उनकी मां तेजी बच्चन सेट पर थीं और उन्होंने मुझसे कहा कि उन्हें ज्यादा जोर से थप्पड़ मत मारो.'


अमिताभ का था छोटा सा रोल
अमिताभ बच्चन ने सात हिंदुस्तानी फिल्म से डेब्यू किया था. रेशमा और शेरा फिल्म में वहीदा रहमान और सुनील दत्त लीड रोल में थे तो वहीं अमिताभ इसमें एक साइड रोल कर रहे थे. फिल्म में उनके कैरेक्टर का नाम छोटू था.


KKKG में अमिताभ की मां का रोल प्ले करने वाली थीं वहीदा
दशकों बाद, वहीदा रहमान 'कभी खुशी कभी गम' में अमिताभ की मां का रोल प्ले कर रही थीं और उन्होंने इसकी शूटिंग भी शुरू कर दी थी, लेकिन उसी समय वहीदा के पति कमलजीत की मौत ने उन्हें तोड़ दिया. जिसके बाद उन्होने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया. जिसके बाद अचला सचदेव ने ये रोल प्ले किया.


यह भी पढ़ें: Sanjay Dutt: जब सलमान खान को पीटने के लिए घर तक पहुंच गए थे संजू बाबा, ऐसी हो गई थी KKBKKJ एक्टर की हालत