When Amitabh Bachchan Want To Quit Acting: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन सालों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. बिग बी को इंडस्ट्री में 5 दशक से ज्यादा का समय हो गया है और अब भी वो अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत रहे हैं. मगर हमेशा से बिग बी टॉप पर नहीं रहे हैं. एक समय उनके करियर का ऐसा आया था कि उसके बाद बिग बी ने एक्टिंग छोड़ने का मन बना लिया था. उसी दौरान उनकी एक फिल्म हिट हो गई और वो सुपरस्टार बन गए थे. 


अमिताभ बच्चन के करियर में एक समय ऐसा आया था जब उनकी लगातार 11 फिल्में फ्लॉप हो गई थीं जिसके बाद उन्हें लगने लगा था कि अब उनका कुछ नहीं हो सकता और उन्होंने एक्टिंग छोड़ने का मन बना लिया था. मगर उसके बाद जंजीर रिलीज हुई और वो उनके करियर की टर्निंग प्वाइंट थी.


जंजीर ने बदली किस्मत
अमिताभ बच्चन के करियर के बारे में फेमस स्क्रीनराइटर सलीम खान ने बात की थी. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि जंजीर अमिताभ बच्चन के करियर की टर्निंग प्वाइंट थी. इस फिल्म ने उन्हें एक लीडिंग एक्टर बना दिया था और इंडियन सिनेमा को उनका आइकॉनिक परसॉना दिखाया था.


अमिताभ बच्चन से पहले जंजीर धर्मेंद्र, दिलीप कुमार और देवानंद को ऑफर की गई थी लेकिन सभी ने किसी ना किसी वजह से इस फिल्म के लिए ना कह दिया था. सलीम खान ने आगे कहा- 'ये किस्मत की बात है स्क्रिप्ट और डायलॉग्स सब तैयार थे. वो शुरू में चाहते थे कि धर्मेंद्र ये रोल करें लेकिन उन्होंने इसके लिए मना कर दिया था.' अमिताभ बच्चन ने बॉम्बे टू गोवा, परवाना, रास्ते के पत्थर जैसी कई फिल्मों में सलीम खान के साथ काम किया था लेकिन डायरेक्टर प्रकाश मेहरा उनके साथ काम करने में झिझक रहे थे क्योंकि उनकी लगातार कई फिल्में फ्लॉप हो गई थीं.


एक्टिंग छोड़ने का कर लिया था फैसला
सलीम खान ने आगे कहा- 'वो फिल्में इसलिए फ्लॉप हुईं क्योंकि वो कुछ खास नहीं थीं. अमिताभ बच्चन एक टैलेंटिड एक्टर हैं जिनकी आवाज और पर्सनालिटी दोनों ही शानदार है. जब फिल्म फ्लॉप हो जाती है तो अक्सर उसका ब्लेम एक्टर पर डाल दिया जाता है और अमिताभ के साथ भी वही हुआ. 11वीं फिल्म फ्लॉप होने के बाद उन्होंने एक्टिंग छोड़ने का मन बना लिया था.'


ये भी पढ़ें: Varun Dhawan House: मुंबई में पत्नी नताशा के साथ 4 BHK आलीशान घर में रहते हैं वरुण धवन, यहां देखिए इनसाइड तस्वीरें