Amitabh Bachchan Photoshoot Story: जब फोटोशूट के लिए अमिताभ बच्चन ने रखी थी चौंकाने वाली शर्त, रातों-रात स्टार बन गया था फोटोग्राफर
Amitabh Photoshoot With Karishma-Raveena : बीग बी की फैन फॉलोइंग ना कभी कम थी, ना ही कभी हो सकती है. ये किस्सा है उस समय का जब अमिताभ बच्चन मेगा स्टार बन चुके थे और...
Amitabh Bachchan Photoshoot Story: बीग बी की फैन फॉलोइंग ना कभी कम थी और ना ही कभी हो सकती है. ये किस्सा है उस समय का जब अमिताभ बच्चन मेगा स्टार बन चुके थे और हर मैगजीन में उनकी फोटो आये दिन छपा करती थी, या यूं कह लें कि जिस मैगजीन में उनकी फोटो छप जाया करती थी वह मैगजीन रातोंरात स्टार मैगजीन बन जाया करती थी. जो एक बार बीग बी की फोटो खींच लिया करते थे वो आम फोटोग्राफर स्टार फोटोग्राफर बन जाया करते थे, एक ऐसा ही लाजवाब किस्सा है अमिताभ बच्चन की लाइफ से जुड़ा हुआ.
क्या है किस्सा?
ये किस्सा एक ऐसे पत्रकार फोटोग्राफर से जुड़ा हुआ है, जिसके पिता सिर्फ 7 रुपए लेकर नेपाल से भारत आये थे. उन्होंने मुंबई के ओबेरॉय शेरेटन होटल में एक फोटो स्टूडियो और लैब खोली. उस पत्रकार फोटोग्राफर का एक दोस्त था वो भी पत्रकार ही था. उस पत्रकार फोटोग्राफर के दोस्त के बॉलीवुड में कई जानने वाले थे. वह अक्सर बड़े-बड़े स्टार्स के साथ घूमाफिरा करता था. जब पत्रकार फोटोग्राफर ने अपने दोस्त को उस समय के स्टार्स के साथ देखा तब उसने अपने दोस्त से ये गुजारिश की कि वह उससे एक एहसान चाहता है, और उस एहसान में वह बॉलीवुड के शहंशाह यानी की अमिताभ बच्चन का एक फोटोशूट करना चाहता था.
अमिताभ की शर्त
फिर क्या था अपने दोस्त के लिए उस पत्रकार दोस्त ने जल्द से जल्द अमिताभ बच्चन के साथ एक फोटो सेशन तय कर दिया. अमिताभ ने इस फोटो सेशन की रजामंदी के लिए एक शर्त रखी. अमिताभ ने कहा कि ये फोटो सेशन तीन नई अभिनेत्रियों के साथ होगा, जो उस समय स्टारडम के कगार पर थीं. ये तीनों अभिनेत्रियां थीं करिश्मा कपूर, रवीना टंडन और मनीषा कोइराला.
फोटोशूट के दौरान आई अड़चन
जैसे ही इन तीनों अभिनेत्रियों ने बीग बी के साथ फोटोशूट की बात सुनी तो उन तीनों ने इस फोटो सेशन के लिए तुरंत हां कर दी. फोटो सेशन के लिए स्टूडियो तैयार कराया गया और शूट के दिन ही सुबह निर्देशक सुभाष घई का फोन गया उस पत्रकार दोस्त के पास और सुभाष घई ने कहा कि मनीषा इस फोटोशूट के लिए नहीं आ पाएंगी क्योंकि वह उनकी ही फिल्म सौदागर में बीजी हैं. खैर जब अमिताभ को मनीषा के ना आने की बात पता चली तो उन्होंने कुछ नहीं कहा और बाकी दो एक्ट्रेसेस के साथ शूट के लिए तैयार हो गए.
अमिताभ ने घंटो किया इंतजार
जब अमिताभ उस पत्रकार फोटोग्राफर के स्टूडियो पहुंचे तो उन्होंने दोनों एक्ट्रेसेस के आने का आधे घंटे तक वेट किया और जैसे ही करिश्मा और रवीना वहां आईं वो सभी फोटो शूट के लिए रेडी होने लगे. स्टूडियो आने के बाद भी रवीना और करिश्मा को तैयार होने में तकरीबन एक घंटा लगा, लेकिन अमिताभ के चेहरे पर ज़रा सी भी शिकन नहीं नजर आ रही थी. लेकिन ऐसे में अमिताभ को इतनी सहजता से इंतजार करते देख पत्रकार फोटोग्राफर काफी बेचैन था. वह टेंशन में यहां ये वहां घूमते रहा तभी थोड़ी देर में पत्रकार दोस्त भी वहां आ पहुंचा और जैसे ही वह आया तो अमिताभ बच्चन ने कहा कि तुम्हारा ये फोटोग्राफर दोस्त लंगूर की तरह यहां से वहां कूदता क्यूं रहता है.
फोटोशूट
खैर देर से ही सही करिश्मा और रवीना के साथ अमिताभ बच्चन का फोटोशूट पूरा हुआ. फोटो सेशन होने के बाद अमिताभ ने दोनों एक्ट्रेसेस को आर्शीवाद दिया और फिर वो चले गए. उस फोटो सेशन ने उस पत्रकार फोटोग्राफर को स्टार फोटोग्राफर बना दिया. इसके साथ ही रवीना और करिश्मा को भी स्टार बना दिया.