Saif Ali Khan Amrita Singh Divorce: बात आज सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) की, जिनकी शादी से लेकर तलाक तक सबकुछ चर्चाओं में रहा था. आपको बता दें कि सैफ अली खान और अमृता सिंह की शादी साल 1991 में हुई थी. यह वो दौर था जब इंडस्ट्री में अमृता सिंह का नाम चोटी की स्टार्स में शुमार होता था.


वहीं, बात यदि सैफ अली खान की करें तो एक्टर तब फिल्मों में आने के लिए प्रयासरत थे. एक और वजह के चलते यह शादी चर्चाओं में आई थी. असल में शादी के समय सैफ की उम्र जहां 21 साल थी. वहीं, अमृता पूरे 33 साल की थीं. यानी इन दोनों स्टार्स में एक बड़ा एज गैप था. 




 
बहरहाल, सैफ और अमृता की इस शादी से बेटी सारा अली खान और और बेटे इब्राहिम अली खान का जन्म हुआ था. शादी के कुछ समय तक तो सैफ और अमृता के बीच सबकुछ ठीक चला लेकिन इसके बाद दोनों के रिश्तों में आए दिन खटपट की खबरें सामने आने लगीं थीं. आखिरकार साल 2004 में सैफ और अमृता के बीच तलाक हो गया. आपको बता दें कि तलाक के बाद जहां सैफ ने साल 2012 में करीना कपूर से शादी कर ली थी. हालांकि, क्या आप जानते हैं कि सैफ की शादी की खबर सुनते ही अमृता ने पहला कदम क्या उठाया था?




 
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमृता सिंह ने डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला को कॉल किया था और उनसे कहा था कि सैफ अली खान शादी करने जा रहे हैं और मैं चाहती हूं कि सारा इसमें सबसे खूबसूरत लहंगा पहनकर जाएं. आपको बता दें कि अपने पिता की दूसरी शादी में सारा अली खान ने नियोन ग्रीन और पिंक कलर का अनारकली सूट पहना था. सारा ने इस डिजाइनर अनारकली सूट के साथ डायमंड नेकलेस, मांगटीका और ड्रेस से मैच करती हुईं ईयररिंग्स भी पहनी थीं.


तलाक के बाद Amrita Singh ने Saif Ali Khan से ऐसा क्या मांग लिया था जो एक्टर को कहना पड़ा- ‘मैं कोई Shah Rukh Khan नहीं हूं’


Saif Ali Khan से शादी के बाद Amrita SIngh ने लंबे वक्त तक क्यों नहीं की थी फैमिली प्लानिंग? जानिए एक्ट्रेस का जवाब