सैफ अली खान को इस दिन अमृता सिंह ने निकाल दिया था घर से बाहर, सालों बाद करण जौहर ने किया था खुलासा
Amrita Singh-Saif Ali Khan: अमृता सिंह और सैफ अली खान को अलग हुए कई साल हो चुके हैं मगर फिर भी इस एक्स-कपल से जुड़ी बातें सामने आती रहती हैं.
![सैफ अली खान को इस दिन अमृता सिंह ने निकाल दिया था घर से बाहर, सालों बाद करण जौहर ने किया था खुलासा when amrita singh threw saif ali khan out of the house on this day karan johar revealed after many years सैफ अली खान को इस दिन अमृता सिंह ने निकाल दिया था घर से बाहर, सालों बाद करण जौहर ने किया था खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/26/bbfb8d5a5ac1b78443d940c0e34b8ae81721977105816355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amrita Singh-Saif Ali Khan Divorce: अमृता सिंह और सैफ अली खान दोनों ही प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में रहे हैं. सैफ ने बहुत कम उम्र में अमृता सिंह से शादी कर ली थी. ये शादी ज्यादा नहीं चल पाई और दोनों अलग हो गए थे. इस कपल के दो बच्चे भी हैं. जिनकी परवरिश अकेले अमृता ने की है. तलाक के बाद सैफ ने अमृता पर कई आरोप भी लगाए हैं. एक बार अमृता ने सैफ को घर से बाहर निकाल दिया था. उसके बारे में कुछ समय पहले कॉफी विद करण में करण जौहर ने खुलासा किया था. हालांकि उस दौरान सैफ की बेटी सारा ने बात संभाल ली थी.
सैफ अली खान और सारा अली खान पहली बार साथ में करण जौहर के शो कॉफी विद करण में गए थे. जहां दोनों ने कई चीजों के बारे में बात की थी. इस दौरान करण ने कुछ ऐसा कहा था कि सैफ थोड़े अनकंफर्टेबिल हो गए थे लेकिन बेटी सारा ने बात संभाल ली थी.
अमृता ने घर से निकाल दिया था
करण ने कहा- सैफ तुम मेरे लिए लकी हो. मैंने जब शो का पहला एपिसोड शूट किया था तो उस दिन तुम्हारा जन्मदिन 16 अगस्त 2004 था. शो का पहला एपिसोड तुम्हारे साथ ही शूट किया था. सैफ और अमृता के अलग होने पर करण ने कहा- ये उस दिन की बात है जब इंडिपेंडेंस डे पर अमृता ने सैफ को घर से बाहर निकाल दिया था. करण की बात सुनकर सैफ थोड़े असहज हो गए थे. उस दौरान सारा ने बात संभालते हुए कहा- दोनों को इंडिपेंडेंस डे की शुभकामनाएं.
बता दें अमृता सिंह और सैफ अली खान ने 1991 में शादी कर ली थी. उस दौरान सैफ अमृता से उम्र में 12 साल छोटे थे. ये कपल 2004 में अलग हो गया था. अमृता से तलाक के बाद सैफ ने करीना कपूर से शादी कर ली थी. इस कपल के भी दो बच्चे हैं.
ये भी पढ़ें: क्या मलाइका-अर्जुन का नहीं हुआ है ब्रेकअप? एयरपोर्ट पर साथ दिखा कपल, स्टाइलिश लुक में बेहद खुश लगीं एक्ट्रेस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)