माइकल जैक्सन से मिलने के लिए अनुपम खेर ने तोड़ दिए थे बैरीकेट्स, शेयर की ये तस्वीर
अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक पुरानी तस्वीर साझा की, जिसमें उन्होंने बताया कि किस तरह उन्होंने इंडिया आए माइकल जैक्सन से मिलने के लिए बैरीकेट्स तोड़ दिया था.
![माइकल जैक्सन से मिलने के लिए अनुपम खेर ने तोड़ दिए थे बैरीकेट्स, शेयर की ये तस्वीर When Anupam Kher jumped barricades to hug Michael Jackson माइकल जैक्सन से मिलने के लिए अनुपम खेर ने तोड़ दिए थे बैरीकेट्स, शेयर की ये तस्वीर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/01122501/anupam.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जिन फिल्मी सितारों के आप फैंस होते हैं, वो सितारे भी किसी न किसी के फैन होते हैं. अपनी बारी में भले ही स्टार्स फैंस का पागलपन देखकर तोड़ा असहज हो जाते हैं लेकिन कई बार वो अपने चहेते स्टार्स के आगे भी ऐसा ही पागलपन कर बैठते हैं. ऐसा ही एक किस्सा हाल ही में एक्टर अनुपम खेर ने साझा किया है.
अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक पुरानी तस्वीर साझा की, जिसमें उन्होंने बताया कि किस तरह उन्होंने इंडिया आए माइकल जैक्सन से मिलने के लिए बैरीकेट्स तोड़ दिया था.
उन्होंने लिखा, "इस फोटो की कहानी, जब 1996 में माइकल जैक्सन भारत आए थे तो ओबेरॉय होटल गार्डन में कुछ लोगों के ग्रुप को उनसे मिलने के लिए निमंत्रण किया गया था. मैं भी उनमें से एक लकी इंसान था."
उन्होंने कहा, "वहीं गार्डन में स्पेशल गेस्ट्स के लिए एक छोटा सा स्टेज सेट किया गया था बैरिकेड्स के साथ एमजे (माइकल) आए और अपने बॉडीगार्डस के साथ स्टेज पर खड़े हो गए. मेहमानों के बीच वहां पर शांति थी. मैं उस जादूगर (माइकल) को देख रहा था जिसने अपनी इलेक्ट्रिफाइंग परफॉर्मेंस से पूरे यूनिवर्स को मंत्रमुग्ध और सम्मोहित कर दिया था. वह मुझसे कुछ ही दूरी पर थे. मैं उनका फोटो लेना चाहता था, इसलिए मैंने बेरिकेड तोड़कर करीब-करीब माइकल को गले लगा लिया."
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)