Anurag Kashyap and Imtiaz Ali Daughters: अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. वो अपने पॉडकास्ट को लेकर भी सुर्खियां बटोरती हैं. हाल ही में उनके पॉडकास्ट में उनकी बचपन की दोस्त नजर आईं. ये दोस्त कोई और नहीं बल्कि डायरेक्टर इम्तियाज अली की बेटी इदा अली हैं. 


बहनों की तरह हैं इदा और आलिया
अपने पॉडकास्ट Young, Dumb & Anxious में आलिया और इदा ने अपनी बॉन्डिंग के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि वो दोनों बहनों की तरह हैं और साथ में बड़ी हुई हैं. उन्होंने साथ में स्कूलिंग भी की है. इसी के साथ उन्होंने अपनी किडनैपिंग स्टोरी भी बताई. आलिया ने कहा कि टेक्निकली वो किडनैप नहीं हुए थे, क्योंकि हम घर में थे. हम एक चोरी का हिस्सा थे. फिर इदा ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि क्या हो सकता था क्योंकि उन्हें बंधक बनाया गया था.


घर पर नानी के साथ थीं स्टारकिड्स


आलिया ने बताया कि वो दोनों एक ही बिल्डिंग में रहती थीं. एक दिन उनके पेरेंट्स साथ में बाहर गए थे और बच्चे अनुराग के घर पर थे. उन्होंने कहा, 'मेरे और इसके पेरेंट्स बाहर गए थे. इदा मेरे घर पर थी और मेरी नानी वहां थी. मेरी नानी हमारा ध्यान रख रही थीं और हमारी दीदी भी, जो उस वक्त हमारे घर पर काम कर रही थीं.'



हाउस हेल्प ने बनाया था बंधक


आलिया ने आगे बताया, 'हाउस हेल्प ने मेरे पेरेंट्स के जाने के बाद मेरी नानी को एक कमरे में बंद कर दिया था. उन्होंने मेरे और इदा के मुंह पर टेप चिपका दी थी और हमारे हाथ कुर्सी से बांध दिए थे. हम रो रहे थे और टेंशन में आ गए थे क्योंकि हमें लगा था कि हम मरने वाले हैं.'


'हाउस हेल्प हमारे घर में चोरी कर रही थी. वो हमारी घर से पैसा, जूलरी चुरा रही थी. लेकिन थैंकफुली मेरी मम्मी घर पर कुछ भूल गई थीं और वो 15 मिनट में ही वापस आ गईं. उन्होंने सबकुछ देखा और उन्होंने सभी को वापस बुलाया. मेरे पापा इदा के पेरेंट्स सब वापस आए. सभी बहुत टेंशन में थे. ये ट्रॉमेटिक था, लेकिन ये तब ज्यादा ट्रॉमेटिक होता जब हम पूरे टाइम अकेले ही होते.' 


इसके बाद इदा बोलती हैं कि अब हम जब पीछे मुड़कर देखते हैं तो हमारे पास सुनाने के लिए एक फन स्टोरी है. आलिया ने कहा कि अब हम उस एपिसोड को याद करके हंसते हैं.


ये भी पढ़ें- Natasa-Hardik की गलती की सजा भुगत रहा बच्चा? मां-बाप दोनों ने अगस्त्य को छोड़ा, किसके पास रह रहा है बेटा, वीडियो आई सामने