Anushka Sharma Angry On Deepika Padukone: बॉलीवुड सेलेब्स के बीच मनमुटाव होना आम है. इन मनमुटाव का असर उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर भी पड़ता है. ऐसा ही एक मनमुटाव अनुष्का शर्मा और दीपिका पादुकोण के बीच भी हुआ था. एक रिपोर्ट की मानें तो दोनों के बीच एक समय में कैट फाइट भी हुई थी. इस कैट फाइट की वजह रणवीर सिंह को माना जाता था. रणवीर सिंह की वजह से अनुष्का और दीपिका के रिश्ते में खटास आ गई थी. हालांकि अब अनुष्का और दीपिका के बीच बॉन्डिंग अच्छी है.


दरअसल, दीपिका से शादी से पहले कहते हैं कि रणवीर सिंह अनुष्का शर्मा के साथ रिलेशनशिप में थे. हालांकि दोनों का ये रिश्ता ज्यादा समय तक चल नहीं पाया और ब्रेकअप हो गया. बाद में अनुष्का शर्मा विराट कोहली संग रिश्ते में आईं और उनसे शादी कर ली. वहीं रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण को अपना हमसफर बनाया. मुंबई मिरर को दिए गए एक पुराने इंटरव्यू में दीपिका ने अपने और अनुष्का शर्मा के रिश्ते पर बात की थी. 


'वह चूजी हो जाती हैं'
अनुष्का ने कहा था, "मेरी और उनकी (दीपिका) तुलना नहीं है, हमें कुछ भी नहीं जोड़ता है. मैंने और दीपिका ने अलग-अलग तरह की फिल्में की हैं. उन्होंने (दीपिका ने) तो ज्यादा फिल्में की हैं. वह चूजी हो जाती हैं, उनके रास्ते में आने वाले सभी रोल्स को वह नहीं करती हैं". अनुष्का ने दीपिका की घटती फीस पर कहा था, "उन्हें इसकी जरुरत नहीं है, उनके पास कई ब्रांड्स हैं और हर किसी ने उनके कॉन्ट्रेक्ट को रिन्यू किया है. मुझे नहीं लगता कि बाकी हीरोइन्स के साथ ऐसा कुछ हुआ है, वह शायद कुछ अच्छा ही कर रही हैं".






अनुष्का ने दीपिका को लेकर आगे बताया, "उनकी एक दोस्त ने फोन करके कहा, वह (दीपिका) यह जवानी है दीवानी कर रही है औऱ अनुष्का नहीं. उनके दोस्त तो कॉल नहीं करते, क्या वह करते हैं. वह कश्यप और हिरानी की च्वाइस हैं. वह (दीपिका) अयान और किसी की है. उन्होंने कभी किसी को नीचे नहीं खींचा है, यही उन्हें सही बनाता है, ना? गंदगी फेंकनी बंद करनी चाहिए क्योंकि वह भी आप पर गंदगी नहीं फेंक रही हैं". अनुष्का ने यह भी कहा था, "हम सभी अपने आपको कूल बताते हैं लेकिन असलियत में नहीं है. वह खुद को किसी दूसरे से बेहतर नहीं बता रही हैं, वह एक अच्छी स्थिति में हैं और कोई उनसे यह नहीं ले सकता है".


ये भी पढ़ें: 'बिग बॉस 16' के खिलाड़ी Shiv Thakare ने खरीदी ऐसी लग्जरी कार, कीमत जान फैंस को लगेगा झटका