Arbaaz Khan-Malaika Arora Divorce: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अरबाज खान (Arbaaz Khan) की जोड़ी अब साथ नहीं है. दोनों का साल 2017 में तलाक हो चुका है. हालांकि, बावजूद इसके इन दोनों की लाइफ से जुड़े किस्से आज भी सुने और सुनाए जाते हैं. आज हम आपको इनकी लाइफ से जुड़े एक ऐसे ही वाकये के बारे में बताने जा रहे हैं. वो वाकया क्या था यह जानने से पहले आपको यह बताना जरूरी है कि मलाइका और अरबाज की शादी साल 1998 में हुई थी और सबको चौंकाते हुए यह जोड़ी शादी के 19 साल बाद एक दूसरे से अलग हो गई थी. 




 
बहरहाल, अब उस वाकये पर आते हैं. असल में यह बात तब की है जब मलाइका और अरबाज साथ हुआ करते थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह एक चैट शो में पहुंचे हुए थे जहां होस्ट ने अरबाज खान से मलाइका की ड्रेसिंग को लेकर एक सवाल कर लिया था. इस चैट के होस्ट साजिद खान थे. साजिद ने अरबाज से पूछा था, ‘मलाइका बेहद स्टाइलिश हैं और अक्सर ग्लैमरस और छोटे कपड़े पहनना पसंद करती हैं, ऐसे में लोग अक्सर पूछते हैं कि क्या अरबाज को यह देखकर कभी बुरा लगा है?’




 
होस्ट साजिद द्वारा पूछे गए इस सवाल का एक्टर अरबाज खान ने बेहद सटीक और सधा हुआ जवाब दिया था. अरबाज ने कहा था, ‘इसमें बुरा लगने जैसी बात नहीं है, मलाइका को यह अच्छी तरह से पता है कि उन्हें क्या करना है और क्या नहीं.’ अरबाज के इस जवाब से एक बात तो काफी हद तक साफ होती है कि उस दौरान अरबाज और मलाइका के बीच ना सिर्फ अच्छी बॉन्डिंग रही होगी बल्कि यह दोनों एक दूसरे को काफी अच्छे से समझते भी थे.


एड की शूटिंग के दौरान करीब आए थे Arbaaz Khan-Malaika Arora, 19 साल के रिश्ते का तलाक हुआ अंजाम