Bappi Lahiri and Raaj Kumar Rift: सिंगर और म्यूजिक कंपोजर बप्पी लहरी बॉलीवुड के सम्मानित कलाकारों में से एक रहे हैं. उन्हें अपने चार्टबस्टर्स से फैंस के दिलों में एक खास जगह बनाई. गानों के अलावा उन्हें उनके गोल्ड के लिए एक खास प्यार के लिए भी जाना था. ये है कहना गलत नहीं होगा कि वो ही बॉलीवुड के ओजी गोल्ड-मैन हैं. लेकिन गोल्ड लव के चलते उन्हें कई बार उनका मजाक भी बनता था. एक ऐसा ही किस्सा बॉलीवुड एक्टर राज कुमार से जुड़ा हुआ था.
बप्पी लहरी का मानना था कि सोना उनके लिए बहुत भाग्यशाली है. अक्सर वह अपने गोल्ड कलेक्शन को लेकर सुर्खियों में रहते थे. इसके चलते सिर्फ उनके फैंस ही नहीं बल्कि उनके साथ कलाकार भी कई बार उनका मजाक उड़ाया करते थे. उनमें से एक वेटरन अभिनेता राज कुमार भी थे. जूम टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, दिवंगत अभिनेता ने बप्पी के आभूषण कलेक्शन पर मजेदार कमेंट किया था. रिपोर्ट के मुताबिक एक बार बप्पी लहरी और राज कुमार की मुलाकात एक अवॉर्ड नाइट पर हई. इस दौरान दोनों पहली बार एक दूसरे से मिले थे. राज कुमार जो हमेशा से अपने वीयर्ड सेंस ऑफ ह्यूमर और मुंह फट अंदाज के लिए जाने जाते थे, ने उनकी ज्वैलरी पर मजेदार कमेंट किया.
राज कुमार जब बप्पी लहरी से मिले तो उन्होंने उनके गहनों को तारीफ करते हुए कहा, 'वाह एक से एक गहना पहना है बस मंगलसूत्र की कमी रह गई है.' कहा जाता है कि बप्पी दा को राज कुमार का ये मजाक अच्छा नहीं लगा था. मुलाकात के बाद क्या हुआ इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. हालांकि, राज कुमार ने बीते दिनों अपने बेबाक स्वभाव के लिए काफी सुर्खियां बटोरी थीं. वह अक्सर ज़ीनत अमान, राज कपूर और अन्य हस्तियों के साथ अपने झगड़ों के लिए खबरों में बने रहे.
बता दें कि राज कुमार ने फिल्म 'रंगीली' से अपने एक्टिंग की शुरुआत की थी, लेकिन सोहराब मोदी की 1957 में आई फिल्म 'नौशेरवान-ए-दिल' ने राज को रातोंरात स्टार बना दिया था. इसके बाद उन्होंने मदर इंडिया, पैगाम, दिल एक मंदिर, वक्त, लाल पत्थर, पाकीजा, सौदागर, तिरंगा जैसी फिल्मों में काम किया जो सुपरहिट रहीं.
यह भी पढ़ें- इस खास शख्स को खोने के बाद डिप्रेशन में चली गईं थी आशा पारेख, आने लगे थे आत्महत्या के विचार