Ajay Devgn Reject These Films: साल 1991 में आई फिल्म फूल और कांटे (Phool Aur Kaante) से अभिनेता अजय देवगन ने अपना फिल्मी सफर शुरू किया था. अजय देवगन को उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिये पहचाना जाता है. अभी हाल ही में अजय देवगन को उनकी फिल्म 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' (Tanhaji) के लिये बेस्ट एक्टर के राष्ट्रीय पुरस्कार (National Award) से सम्मानित किया गया है. अजय ने अपने करियर में एक से एक हिट फिल्में दी हैं. इसके साथ ही उन्होंने ऐसी कई फिल्में छोड़ी भी हैं, जो रिलीज़ होने के बाद सुपर डूपर हिट साबित हुईं. इन फिल्मों को न कहने के बाद एक बार तो अजय देवगन को भी अपने फैसले पर मलाल ज़रूर हुआ होगा.
डर
डर फिल्म करने के बाद शाहरुख खान रातों रात स्टार बन गये थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल के किरदार के लिये फिल्म मेकर्स की पहली पसंद अजय देवगन ही थे. लेकिन अजय देवगन ने डेट्स न होने के कारण डर में काम करने से इनकार कर दिया था.
करण अर्जुन
करण अर्जुन सलमान खान के करियर की बहुत शानदार फिल्म मानी जाती है. साल 1995 में आई इस फिल्म में करण की भूमिका के लिये राकेश रोशन की पहली पसंद अजय देवगन ही थे. मगर राकेश रोशन से कुछ रचनात्मक मतभेदों के चलते अजय ने फिल्म से किनारा कर लिया था.
कुछ कुछ होता है
साल 1998 की ब्लॉबस्टर फिल्म कुछ कुछ होता है के लिये पहली पसंद अजय देवगन ही थे. अजय को फिल्म की कहानी में दम नहीं लगा और उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया. फिल्म के लिये शाहरुख खान को बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.
बाजीराव मस्तानी
फिल्म बाजीराव मस्तानी रणवीर सिंह के करियर में एक मील का पत्थर साबित हुई. हालांकि रणवीर इस फिल्म के लिए निर्देशक की पहली पसंद नहीं थे. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली रणवीर सिंह से पहले अजय देवगन के पास ये रोल लेकर गए थे. डेट्स की दिक्कत की वजह से अजय देवगन ने फिल्म बाजीराव मस्तानी में काम करने से मना कर दिया था.
पद्मावत
जब संजय लीली भंसाली ने पद्मावत पर काम करने का इरादा किया तो अलाउद्दीन खिलजी के किरदार के लिये संजय की पहली पसंद अजय देवगन ही थे. रिपोर्ट में कहा गया है कि अजय देवगन के बिजी शेड्यूल के चलते उन्होंने इस फिल्म को करने से इनकार कर दिया. इसके बाद रणवीर सिंह ने उनका छोड़ा हुआ किरदार निभाया. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही.
Kiara Advani से लेकर Shilpa Shetty और अक्षय कुमार तक, इन सितारों ने बदल लिया था अपना नाम