इस अभिनेत्री के साथ किस सीन देने में Kartik Aaryan को लेने पड़े थे 37 टेक, निर्देशक से कह दी थी ऐसी बात
Kartik Aaryan Kiss Scene: भूल भुलैया 2 में अपना जलवा बिखेर चुके अभिनेता कार्तिक आर्यन ने एक फिल्म में किस सीन के दौरान 37 टेक लेने पड़ गए थे.
![इस अभिनेत्री के साथ किस सीन देने में Kartik Aaryan को लेने पड़े थे 37 टेक, निर्देशक से कह दी थी ऐसी बात When Bollywood Actor Kartik Aaryan Challenged Film Director Subhash Ghai इस अभिनेत्री के साथ किस सीन देने में Kartik Aaryan को लेने पड़े थे 37 टेक, निर्देशक से कह दी थी ऐसी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/30/17febc6cd3f13ff4f4657ce00601d0041661878962070398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kartik Aaryan Kiss Scene: फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन इंडस्ट्री (Film Industry) के एक बेहतरीन अभिनेता माने जाते हैं. जहां एक तरफ इस साल कई बड़े सितारों की फिल्में बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर धराशाई हो गई तो वहीं दूसरी तरफ कार्तिक की फिल्म भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) ने 200 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई की है. हालांकि करियर की शुरुआत में कार्तिक आर्यन को ठीक से किस सीन भी नहीं करना आता था. ऐसा हम नहीं बल्कि खुद कार्तिक ने कहा था.
कार्तिक आर्यन को फिल्म कांची द अनब्रेकेबल की शूटिंग के दौरान एक किस सीन के लिए 37 टेक लेने पड़े थे. उस सीन में कार्तिक का अभिनेत्री मिष्ठी साथ दे रही थीं. सुभाष घई हर बार उनका सीन रिजेक्ट कर देते थे. सुभाष की इस बात से कार्तिक काफी हद तक परेशान हो गये थे. इसके बाद जब वो हद से ज्यादा तंग हो गए, तो उन्होंने सुभाष घई से कह ही दिया था कि आप ही बता दीजिए कि किस कैसे करना है.
किसिंग सीन को लेकर कार्तिक का खुलासा
एक बार कार्तिक आर्यन खुद इस बात का खुलासा कर चुके हैं कि उन्हें किस करना नहीं आता है. इसी वजह से उस दृश्य में इतने टेक लेने पड़े थे. हालांकी उस सीन को करने के बाद वो किसिंग सीन में माहिर हो चुके हैं. कार्तिक ने कई फिल्मों में किसिंग सीन दिए हैं.
इसके साथ कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) सोशल मीडिया (Social Media) पर सक्रिय रहते हैं. इस साल रिलीज हुई फिल्म भूल भुलैयै 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) में कार्तिक अपना जलवा बिखेर चुके हैं. फिल्म में उनके काम की जमकर तारीफ हुई है. इसके साथ कार्तिक आजकल अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर बिजी चल रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)