Saif Ali Khan On Ex Wife Amrita Singh: सैफ अली खान बॉलीवुड के काफी बड़े एक्टर माने जाते हैं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में ओमकारा (Omkara), हम तुम (Hum Tum), बुलेट राजा (Bullett Raja) और लव आज कल (Love Aaj Kal) जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया है. सैफ की पर्सनल लाइफ भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रही है. उन्होंने पहले उम्र और धर्म को नजरअंदाज करके अमृता सिंह से शादी की. इसके बाद अमृता से तलाक लेकर करीना कपूर खान से शादी की. अमृता सिंह को लेकर सैफ कुछ हैरान करने वाले खुलासे भी कर चुके हैं.


अमृता सिंह और सैफ अली खान में उम्र का काफी फासला है, लेकिन इसके बाद भी दोनों ने शादी की. दोनों ने 13 सालों तक एक दूसरे का साथ निभाया. उसके बाद दोनों के रिश्ते में दूरियां आने लगीं. ये दूरियां दोनों के अलग होने का कारण बनीं.


सैफ अली खान का खुलासा


सैफ अली खान ने पत्रकार सुभाष के झा को दिए इंटरव्यू में एक बार बताया था कि उनकी पूर्व पत्नी अमृता सिंह की उनकी मां शर्मिला टैगोर और बहन सोहा अली खान से पटरी नहीं खाती थी. इसके साथ सैफ ने बताया था कि अमृता उनकी मां और बहन को के साथ गलत तरीके से पेश आया करती थीं. उनके इस व्यवहार के कारण दोनों के रिश्ते में खटास आने लगी. सैफ अली खान ने यहां तक दावा किया था कि उन्हें अपनी मां और बहन को रोज-रोज ताने सुनते, बेइज्जती सहते और गालियों को सहते देखना बहुत ज्यादा तकलीफ देता था. वो अपनी पूर्व पत्नी अमृता सिंह को अपना अभिन्न अंग ही मानते थे. लेकिन उनके व्यवहार से सैफ बहुत उदास रहते थे.


फिलहाल इन दिनों सैफ अली खान (Saif Ali Khan) करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के साथ अपनी जिंदगी में खुश हैं. सैफ के फिल्मों की बात करें तो उनकी आने वाली फिल्म विक्रम वेधा (Vikram Vedha) का ट्रेलर सामने आ चुका है. विक्रम वेधा 30 सितंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म में सैफ के साथ ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) मेन लीड में नजर आएंगे.


Karan Johar Net Worth: आलीशान घर, महंगी कारें और अरबों की दौलत, करण जौहर हैं बॉलीवुड के सबसे अमीर फिल्ममेकार


Rohit Shetty Mother: रोहित शेट्टी की मां रत्ना फिल्मों में करती थीं खतरनाक स्टंट, शोले में बनी थीं हेमा मालिनी की बॉडी डबल