जब निर्देशक के हाथ में काटने के बाद Kishore Kumar बोले- आपने बाहर लगा बोर्ड नहीं पढ़ा
Kishore Kumar Trivia: अपनी सुरीली आवाज से फैंस का दिल जीत लेने वाले किशोर कुमार को फिल्मी दुनिया का बहुत ही बड़ा गायक माना जाता है.
Kishore Kumar Trivia: अपनी मनमोहक आवाज से सबका दिल जीत लेने वाले किशोर कुमार बॉलीवुड (Bollywood) के बहुत बड़े गायक (Singer) थे. सिंगर होने के साथ किशोर कुमार एक अभिनेता (Actor) भी थे. किशोर कुमार ने करीब 88 फिल्मों (Films) में अभिनय का कमाल दिखाया. किशोर कुमार की ये खासियत थी कि वो सारा काम अपने मन के हिसाब से ही करते थे. उनका स्वभाव थोड़ा अलग किस्म का था. एक बार किशोर कुमार ने निर्देशक (Director) एचएस रवैल (HS Rawail) को काट लिया था.
क्यों काटा था एचएस रवैल को
दरअल किशोर कुमार ने अपने घर के बाहर बिवेयर ऑफ किशोर का बोर्ड लगा रखा था. ऐसे ही एक बार निर्दशक एचएस रवैल किशोर कुमार को पैसे देने के लिए उनके घर आए. किशोर कुमार ने बहुत प्यार के साथ पैसे ले लिए. पैसे देने के बाद जब एचएस रवैल ने किशोर कुमार से हाथ मिलाने के लिये अपना हाथ आगे किया तो किशोर कुमार ने उनके हाथ पर काट लिया. जब एचएस रवैल ने इसका कारण पूछा तो किशोर कुमार ने जवाब दिया कि क्या आपने बाहर लगा बोर्ड नहीं पढ़ा था.
किशोर कुमार का फिल्मी सफर
किशोर कुमार का जन्म 4 अगस्त 1929 को हुआ था. उन्होंने फिल्मी दुनिया को बहुत लंबा वक्त दिया. उन्होंने चलती का नाम गाड़ी जैसी शानदार फिल्म में अपने अभिनय का कमाल दिखाया. इसके साथ उन्होंने मेरे महबूब कयामत होगी, एक चतुर नार जैसे एक से बढ़कर एक हिट गाने फिल्मी दुनिया को दिए. किशोर कुमार को उनकी शानदार गायन के लिये 8 बार फिल्म फेयर के अवॉर्ड से नवाजा गया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किशोर कुमार (Kishore Kumar) ने 100 से ज्याद संगीतकारों (Music Directors) के साथ हज़ारों फिल्मों (Films) के लिए गानों (Songs) को रिकार्ड किया. किशोर कुमार के बारे में ये बात कही जाती थी कि वो अपनी मर्जी के मालिक थे. अगर उनका दिल है तो एक ही बार में गाना रिकॉर्ड कर देते, लेकिन मन नहीं है तो कितने भी पैसे दो वो काम नहीं करते.
यह भी पढ़ें-
Ganesh Chaturthi 2022: कपिल शर्मा से शमिता शेट्टी तक, इन सितारों ने अपने घर पर किया बप्पा का स्वागत