...जब फिल्म के सेट पर रो पड़ी थीं दीपिका पादुकोण!
![...जब फिल्म के सेट पर रो पड़ी थीं दीपिका पादुकोण! When Bollywood Actress Deepika Padukone Broke Down On Films Set ...जब फिल्म के सेट पर रो पड़ी थीं दीपिका पादुकोण!](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/04/06153003/deepika11.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली : संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' सिद्धार्थ सिंह के साथ मिलकर लिख चुकीं गरिमा बहल ने बताया कि अभिनेत्री दीपिका पादुकोण आखिरी समय में संवाद में बदलाव के कारण सेट पर ही रो पड़ी थीं. उनके द्वारा लिखे गए संवादों को बोलते समय कोई मुश्किल थी? सिंह ने कहा, "आमतौर पर कलाकार आसानी से हमारे संवाद बोलते हैं. हम इस दुनिया को जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, यही कारण है कि लेखकों को अपनी स्क्रिप्ट के बारे में कलाकारों को बताना जरूरी होता है." बहल ने साल 2013 की फिल्म 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' के सेट को याद किया, जब संवाद की वजह से दीपिका का दिन अच्छा सही नहीं बीता. उन्होंने कहा, "मैं उनके साथ एक दिन की शूट पर थी. आखिरी समय में संवाद में बदलाव किए जाने के कारण दीपिका टूट गईं. आखिरी समय में बदलाव करना संजय सर को पसंद है." उन्होंने बताया, "दीपिका अपनी लाइनों को याद करने में बहुत अच्छी हैं, लेकिन बदलाव का मतलब बदलाव था. हम पूरा दिन उसके साथ थे और जब तक कि वह संवादों में सहज नहीं हुई, तब तक इस पर काम किया." दोनों लेखक सुशांत सिंह राजपूत अभिनीत फिल्म 'राब्ता' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)