बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) भले ही आज अपनी-अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुश हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे. दरअसल, शाहिद और करीना की लव स्टोरी साल 2004 में फिल्म 'फिदा' के सेट पर शुरू हुई थी. शाहिद कपूर से पहली बार मिलते ही करीना उन्हें पसंद करने लगीं, और इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान करीना ने शाहिद को प्रपोज भी कर दिया था.
करीना उन एक्ट्रेस में से एक हैं, जिन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को कभी नहीं छिपाया. शाहिद के लिए भी अपने प्यार का इज़हार करीना ने बड़ी ही बेबाकी से किया था. आपको बता दें कि साल 2004 में एक इंटरव्यू के दौरान जब करीना से शाहिद को कपूर को लेकर सवाल किया गया कि क्या आपके और शाहिद के बीच कुछ है? इस सवाल को सुनकर करीना ने शर्माते हुए कहा- 'ये पहली बार है जब मैं नेशनल टेलीविज़न पर ये बात कर रही हूं. इस वक्त मेरी लाइफ में अगर कोई खास है तो वो, वहीं हैं. उनकी वजह से मेरे चेहरे पर स्माइल आ जाती है, मैं शाहिद के साथ बहुत खुश होती हूं.'
बता दें कि शाहिद कपूर और करीना कपूर ने साथ में 'फिदा', '36 चाइना टाउन', 'जब वी मेट', 'चुप चुप के' और 'मिलेंगे-मिलेंगे' जैसी फिल्मों में काम किया, हालांकि फिल्म 'जब वी मेट' के अलावा दर्शकों को इनकी जोड़ी किसी भी फिल्म में पसंद नहीं आई, लेकिन रियल लाइफ में शाहिद और करीना के अफेयर के किस्से खूब चर्चा में रहे.
यह भी पढ़ेंः