आखिर क्यों इस दिग्गज फिल्मकार को छपवानी पड़ी थी मनीषा कोइराला की मौत की खबर, जानें पूरा मामला
Manisha Koirala: अपने वक्त की दिग्गज अदाकारा मानी जाने वाली मनीषा कोइराला की एक दिग्गज फिल्मकार ने मौत की झूठी खबर को छपवा दिया था.
Manisha Koirala Trivia: बॉलीवुड (Bollywood) में अक्सर फिल्ममेकर्स (Filmmakers) और स्टार्स अपनी फिल्म को हिट करवाने के लिए प्रमोशन (Promotion) का ही सहारा लेते हैं और जो कि उनके बहुत काम भी आता है. ऐसा इसलिए होता है कि फिल्मों को एक बहुत बड़ी लागत से बनाया जाता है. हर फिल्मकार का अपना तरीका होता है लेकिन एक ऐसे भी फिल्ममेकर हैं जिन्होंने अपनी एक फिल्म के प्रमोशन के लिए एक्ट्रेस (Actress) मनीषा कोइराला की मौत की खबर तक को छपवा दिया था. आइए जानते हैं इस फिल्मी फसाने के बारे में.
इस फिल्मकार ने छपवाई थी खबर
आईएमडीबी एक रिपोर्ट के अनुसार साल 1994 में आई फिल्म 'क्रिमिनल' के प्रचार के लिए मुकेश भट्ट ने अखबारों में फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाली मनीषा कोइराला की मौत की खबर को छपवाने से भी परहेज नहीं किया था. मुकेश भट्ट को ऐसा लगा था कि इस तरीके से फिल्म का सही से प्रमोशन हो जाएगा लेकिन उनका ये तरीका काम नही आया बल्कि इस तरह के प्रचार पर दर्शकों ने उनकी खूब आलोचना भी की थी.
फिल्म इंडस्ट्री भी आ गई थी शॉक में
मुकेश भट्ट के द्वारा ये खबर छपवाने के बाद पूरी फिल्म इंडस्ट्री शॉक में आ गई थी. ऐसा इसलिए हुआ था कि बहुत से सितारों ने उस खबर को सच मान लिया था कि मनीषा कोइराला की डेथ हो गई है. हालांकि मनीषा कोइराला को इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई थी.
'क्रिमिनल' का निर्दशन महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ने किया और मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) के अलावा इस फिल्म में राम्या कृष्णन और जॉनी लीवर (Johnny Lever) ने मुख्य किरदार निभाए थे. ये फिल्म मशहूर हॉलीवुड (Hollywood) फिल्म The Fugitive का हिंदी रिमेक थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने विदेशों में बहुत अच्छा कलेक्शन किया था.
ये भी पढ़ें: भारती ने अवॉर्ड शो में पाकिस्तानी एक्टर के साथ की मस्ती, तो बोले हुमायूं सईद-'मैं इंडिया भी जाऊंगा'