Shah Rukh Khan Trivia: शाहरुख खान पिछले तीन दशकों से फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) पर राज कर रहे हैं. फैंस के बीच शाहरुख खान की जबरदस्त फैनफोलोइंग है. फैंस को उनकी फिल्म (Film) का बेसब्री से इंतजार रहता है. इसके साथ शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) भी बहुत जल्द फिल्मों में एंट्री करने जा रही हैं. सुहाना खान भी अपने पिता शाहरुख खान की तरह बॉलीवुड (Bollywood) में कमाल कर पाती हैं या नहीं इस बात का फैसला तो वक्त करेगा. सुहाना खान जोया अख्तर (Zoya Akhtar) की फिल्म द आर्चीज से फिल्मों में कदम रखने जा रही हैं. जब सुहाना की पहली फिल्म का पोस्टर आया था तो उनके पिता शाहरुख सुहाना ने उनके लिए एक खास इमोशनल नोट शेयर किया था.


शाहरुख खान का नोट


शाहरुख खान ने अपने इमोशनल नोट के जरिये बेटी से कहा था कि याद रखो तुम कभी भी परफेक्ट नहीं होने वाली, लेकिन उसके करीब हो सकती हो. ईंट, पत्थर और तालियों का मिलना तुम्हारे वश में नहीं है और जो हिस्सा पर्दे पर पीछे छूटा वो हमेशा तुम्हारा ही रहेगा. इसके साथ उन्होंने ये भी लिखा था कि भले ही आपने लंबा रास्ता तय किया हो, लेकिन लोगों के दिल का मार्ग अंतहीन है. कैमरा और एक्शन होने दो और जितना हो सके उतना मुस्कुराओ.


जोया अख्तर की फिल्म में आएंगी नजर


सुहाना खान (Suhana Khan) निर्देशक जोया अख्तर (Zoya Akhtar) की फिल्म द आर्चीज (The Archies) में नजर आने वाली हैं. ये फिल्म मशहूर कॉमिक्स द आर्चीज फर्स्ट लुक का हिंदी वर्जन है. जोया अख्तर इस फिल्म में युवाओं की कहानी को दिखाने वाली हैं. सुहाना का फिल्मी लुक देखकर उनकी मां गौरी खान ने भी बहुत खुशी का इजहार किया था.


ये भी पढ़ें-


Mahesh Bhatt Birthday: करियर की शुरुआत में इस अभिनेता के सेक्रेटरी बने थे महेश भट्ट, फिर दिए कई हिट


Zoya Akhtar Net Worth: करोड़ों का घर और शानदार कारें, कितनी दौलत है निर्देशक ज़ोया अख्तर के पास? जानें उनकी नेटवर्थ