Dilip Kumar Trivia: फिल्मी दुनिया में ट्रेजडी किंग (Tragedy King) के नाम से पहचान बनाने वाले अभिनेता दिलीप कुमार अपने वक्त के टॉप एक्टर्स में शुमार थे. फिल्म जगत (Films World) में उन्हें अभिनय का स्कूल (Acting School) तक कहा जाता है. उन्होंने अपने करियर (Career) में एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में दी हैं. दिलीप कुमार के बहुत से फैंस को शायद ही ये बात पता हो कि एक बार इस कलाकार को जेल तक जाना पड़ा था. आईए जानते हैं कि आखिर क्यों दिलीप कुमार को जाना पड़ा था जेल
क्यों जाना पड़ा था दिलीप कुमार को जेल?
ये बात उस वक्त की है जब दिलीप साहब अभिनेता नहीं बने थे. उस दौर में वो एक ब्रिटिश आर्मी कैंटीन में काम किया करते थे. एक बार दिलीप कुमार ने अंग्रेजों के खिलाफ बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि ब्रिटिश शासकों का हिंदुस्तानियों के प्रति रवैया बहुत गलत है और भारत की आजादी की जंग बिल्कुल सही है. बस दिलीप कुमार के ये कहते ही उन्हें जेल में डाल दिया गया था.
इस बात का जिक्र उन्होंने अपनी किताब 'दिलीप कुमार- द सब्सटांस एंड द शैडो' में किया है. उस वक्त आजादी के लिये जेल जानों वालों को गांधीवाले के नाम से पुकारा जाता था. जेल में दिलीप साहब कैदियों के लिए एक हिंदुस्तानी होने के नाते भूख हड़ताल में भी शामिल हुए थे और जेल में उन्हें भी गांधीवाले के नाम पुकारा जाता था. इसके बाद उनकी पहचान के एक मेजर ने उन्हें जेल से बाहर निकाला था.
फिल्मी करियर
दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने अपने करियर में मुगल-ए-आजम (Mughal-E-Azam), कोहिनूर (Kohinoor), गंगा जमना (Gunga Jumna), सौदागर, शक्ति (Shakti), देवदास (Devdas), दीदार (Deedar) और आन (Aan) जैसी शानदार फिल्मों में काम किया. आज वो हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन अपनी बेहतरीन फिल्मों के जरिये वो हमेशा हमारे बीच रहेंगे.
इस टीवी एक्ट्रेस ने 43 साल की उम्र में कराई फेस सर्जरी, अब हो रहा पछतावा