इलाज कराते-कराते जब अपने ही डॉक्टर को दिल दे बैठीं वैजयंती माला, ऐसी है एक्ट्रेस की लव स्टोरी
Vyjayanthimala Love Life: नया दौर, संगम और गंगा जमुना जैसी शानदार फिल्मों में जलवा बिखेर चुकी वैजयंती माला अपने डॉक्टर को ही दिल दे बैठी थीं.

Vyjayanthimala Love Life: वैजयंती माला अपने वक्त की बहुत ही दिग्गज अभिनेत्री रह चुकी हैं. उन्हें उस दौर की बहुत ही खूबसूरत और बेहतरीन अदाकारा माना जाता था. उनके शानदार अभिनय की मिसाल फिल्म गंगा जमुना (Ganga Jumna) में किया गया धन्नो का किरदार है. दक्षिण भारत की होने के बवजूद उन्होंने धन्नो के रोल में जरा सा भी साउथ का असर आने नहीं दिया. वैजयंती माला ने अपनी फिल्मों के साथ अपनी लव लाइफ को लेकर भी बहुत सुर्खियां बटोरी. वैजयंती माला अपने डॉक्टर को दिल दे बैठी थीं. आइए जानते हैं उनके प्यार की दास्तान के बारे में.
डॉक्टर से हो गाय था प्यार
वैसे तो वैजयंती माला का नाम दिलीप कुमार से लेकर राज कपूर जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ जुड़ा, लेकिन वो सही मायनों में अपना दिल डा. चमनलाल बाली को हार गई थीं. ये बात उस वक्त की है जब वैजयंती माला को निमोनिया जैसी गंभीर बीमारी हो गई थी. अपनी इस बीमारी से छुटकारा पाने के लिये वो डा. चमनलाल बाली के पास गईं. इलाज कराते-कराते दोनों काफी नजदीक आ गए थे. हालांकी डॉक्टर साहब तो पहले से ही उनपर फिदा थे. इसके बाद दोनों ने एक दूसरे से अपने दिल की बातें कह दी और 10 मार्च 1968 में दोनों ने शादी कर ली. डा. चमनलाल और वैजयंती माला को एक बेटा भी है.
राजनीति में है सक्रिय
वैजयंती माला (Vyjayanthimala) अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी खुश हैं. अब वो पूरी तरह से फिल्मों से दूर हो चुकी हैं. साल 1984 में वैजयंती माला पहली बार सांसद (MP) बनकर लोकसभा पहुंची थीं. वैजयंती माला चैन्नई की बड़ी नेता मानी जाती हैं. वो भारतीय जनता पार्टी (BJP) से जुड़ी हुई हैं.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

