Raveena Tandon Depression: रवीना टंडन को नब्बे की दशक की बहुत बड़ी अभिनेत्री (Actress) माना जाता है. रवीना टंडन ने अपने समय के हर बेहतरीन अभिनेता के साथ काम किया है. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ उनकी जोड़ी को बहुत पसंद किया गया. फिल्म मोहरा (Mohra) में दोनों पर फिल्माएं गए गाने टिप-टिप बरसा पानी को फैंस का बहुत प्यार मिला था. इसके साथ दोनों के अफेयर के भी खूब चर्चे हुए थे. रवीना टंडन की जिंदगी में एक ऐसा भी वक्त आ चुका है जब वो डिप्रेशन में चली गईं थीं. इस बात का खुलासा खुद रवीना ने किया था.


इस वजह से हुई थी डिप्रेशन का शिकार


अपनी पर्सनल लाइफ में रवीना टंडन अक्षय कुमार के बहुत क्लोज रह चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों ने मंदिर में गुपचुप तरीके से सगाई भी कर ली थी, लेकिन इसके कुछ दिनों के बाद दोनों के रिश्ते में खटास आ गई और कुछ वक्त बाद फिल्मी गलियारों में दोनो के ब्रेकअप की खबरें आम हो गईं. रवीना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो ब्रेकअप के बाद डिप्रेशन में चली गईं थी. हालांकि साल 2004 में रवीना टंडन ने बिजनेस मैन अनिल थडानी से शादी कर ली थी.


इन बेहतरीन फिल्मों में किया काम


रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने अपने फिल्मी करियर में मोहरा (Mohra), दिलवाले (Dilwale), अंदाज अपना-अपना (Andaz Apna Apna) जैसी शानदार फिल्मों में काम किया है. इसके साथ कुछ महीने पहले रिलीज हई फिल्म केजीएफ (KGF 2) के दूसरे भाग में उनके काम को बहुत पसंद किया गया था.


Kartik Aaryan के साथ फोटो शेयर कर अनुपम खेर ने साधा फ्लॉप फिल्मों पर निशाना? 'वक्त के साथ लोगों का टेस्ट बदल रहा है...'


आलिया भट्ट की Darlings में 'हमजा' का किरदार करना चाहते थे किंग खान, एक्टर ने किया खुलासा