Bollywood Stars Death Rumours: फिल्म जगत में गॉसिप्स फैलना आम बात मानी जाती है. गॉसिप्स के साथ कई बार ऐसी अफवाहें भी फैल चुकी हैं, जिन अफवाहों ने फिल्म जगत को हिलाकर रख दिया था. सोशल मीडिया के माध्यम से कई बार बड़े सितारों की मौत की झूठी खबर भी आ चुकी है. इन अफवाहों से फैंस के साथ साथ सितारों के करीबी भी हैरान रह गए थे. आज हम आपको ऐसे ही सितारों के बारे में बताएंगे जिनकी मौत की झूठी खबर फैल चुकी है.


धर्मेंद्र


बॉलीवुड में उस वक्त खलबली मच गई थी जब Siasat Bhadod Ki नाम के एक फेसबुक पेज ने 19 जून 2022 को ये पोस्ट शेयर कर दी कि बॉलीवुड के ही मैन धर्मेंद्र ने दुनिया को अलविदा कह दिया. इसके बाद धर्मेंद्र के बड़े बेटे सनी देओल ने इस खबर को अफवाह बताकर इसका खंडन किया था.


शाहरुख खान


साल 2017 में ये खबर फैल गई थी कि बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की प्लेन क्रैश में डेथ हो गई है. इसके बाद उनके फैंस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था. फिर शाहरुख ने खुद ही ट्विटर के जरिये इस खबर को झूठा बताया था.


मीनाक्षी शेषाद्रि


घायल और घातक जैसी शानदार फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि की मौत की खबर भी फैल चुकी है. इसके बाद मीनाक्षी ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर कर खबर का खंडन कर दिया था.


अमिताभ बच्चन


झूठी अफवाहों के जाल में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी फंस चुके हैं. ये अफवाह फैल चुकी है कि अमिताभ बच्चन की अमेरिका में एक कार दुर्घटना में मौत हो गई. हालांकि कुछ समय बाद ही ये खबर फर्जी साबित हुई थी.


फरीदा जलाल


कई हिट फिल्मों में मां की भूमिका निभा चुकीं फरीदा जलाल को भी इन खबरों ने बख्शा नहीं. एक बार उनकी मौत की अफवाह भी फैल चुकी है. इसके बाद फरीदा जलाल ने स्वस्थ होने की खबर देकर, अफवाहों का खंडन किया.


Aamir Khan की फिल्म Laal Singh Chaddha के लिए Kareena Kapoor Khan को भी देना पड़ा था ऑडिशन, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा


जब राजेश खन्ना ने जितेंद्र के साथ मिलकर जया प्रदा और श्रीदेवी को मेकअप रूम में कर दिया बंद, कमरा खुलने पर हुए थे हैरान