जब अपने बेडरूम में परवीन बाबी को इस हाल में देखकर सन्न रह गए थे डैनी, ये रही उस रात की कहानी
Parveen Babi Interesting Facts: परवीन बाबी अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री थीं. परवीन का नाम उस दौर की सबसे स्टाइलिश अभिनेत्रियों में शामिल होता था. हालांकि एक्ट्रेस का अंत बहुत ही दर्दनाक रहा.
![जब अपने बेडरूम में परवीन बाबी को इस हाल में देखकर सन्न रह गए थे डैनी, ये रही उस रात की कहानी when danny denzongpa was shocked to see parveen babi in this condition in his bedroom know what happened that night जब अपने बेडरूम में परवीन बाबी को इस हाल में देखकर सन्न रह गए थे डैनी, ये रही उस रात की कहानी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2016/10/22084356/6-Actress-Parveen-Babi-Property-Case-In-Bombay-High-Court-Verdict-After-11-Years.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Parveen Babi-Danny Denzongpa Love Story: परवीन बाबी भले ही अब इस दुनिया में न हों, लेकिन उनसे जुड़े किस्से आज भी मशहूर हैं. परवीन बाबी का अंत जिस तरह से हुआ, उसके बारे में सोचकर आज भी रूह कांप जाती है. परवीन बाबी की लाश कई दिनों तक फ्लैट में पड़े रहने के बाद पुलिस को बरामद हुई थी. परवीन बाबी अपने करियर में बहुत सफल रहीं, लेकिन निजी जिंदगी उतनी ही दर्दभरी रही. परवीन बाबी डैनी डेन्जोंगपा, कबीर बेदी और महेश भट्ट के साथ रिलेशनशिप में रहीं.
सोशल मीडिया पर कबीर बेदी और महेश भट्ट के परवीन बॉबी के साथ रिश्ते के ढेरों किस्से मिल जाएंगे, लेकिन डैनी के बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी है. डैनी और परवीन कुछ सालों तक रिलेशनशिप में रहे थे. हालांकि बाद में दोनों को अलग होना पड़ा था. डैनी ने एक बार बॉलीवुड हंगामा को दिए गए इंटरव्यू में अपने और परवीन के रिश्ते पर बात की थी.
उन्होंने कहा था, "वह मेरी पहली प्रेमिका थीं और हम एक ही बिल्डिंग में रहते थे. वह चौथी मंजिल पर थीं और मैं पहली मंजिल पर". डैनी ने कहा कि उन्हें परवीन की बीमारी के बारे में उस समय कुछ नहीं पता था, लेकिन ब्रेकअप के बाद उनका व्यवहार अजीब हो गया था.
परवीन की इस हरकत से डर गए थे डैनी
डैनी ने बताया कि एक बार वे जब अपनी गर्लफ्रेंड किम के साथ अपने मुंबई स्थित घर पहुंचे तो उन्होंने परवीन को उनके बेडरूम में वीसीआर पर फिल्में देखते हुए पाया. डैनी ने कहा था, "परवीन मुझे रात के खाने के लिए बुलाती रहती थी. उन दिनों मेरी एक नई गर्लफ्रेंड बनी थी किम. ये बहुत बुरा होता जब आपकी एक्स कभी भी आपके घर में आ जा सकती हो तो किसी भी लड़की के लिए इसे स्वीकार करना मुश्किल होगा.
तो हुआ ये कि मैं पैकअप के बाद किम को सेट से लेकर घर पहुंचा, तो क्या देखता हूं कि परवीन मेरे बेडरूम में आराम से बैठकर वीसीआर पर फिल्म देख रही है". और जब उन्होंने परवीन को ऐसा करने से मना किया तो उन्होंने जवाब दिया, "हमारे बीच कुछ नहीं है, हम दोस्त हैं". तभी से डैनी को लगने लगा था कि परवीन की हालत ठीक नहीं है और वे उन्हें इस कंडीशन में देखकर डर गए थे.
ये भी पढ़ें:
Rana Naidu: 'तोड़ दी सिनेमा की हर दीवार', राणा दग्गुबाती ने RRR और नाटू-नाटू की जमकर की तारीफ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)