पत्नी के सामने इस एक्टर ने किया था Aishwarya Rai संग फ्लर्ट! अब सालों पुराना वीडियो हो रहा वायरल
Aishwarya Rai and Hugh Jackman: ह्यू जैकमैन 2011 में इंडिया आए थे. इस दौरान उन्होंने ऐश्वर्या राय बच्चन संग फ्लर्ट करने की कोशिश की थी. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
Aishwarya Rai and Hugh Jackman: ऐश्वर्या राय बच्चन की खूबसूरती के सभी दीवाने हैं. एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग और नैचुरल ब्यूटी से फैंस के दिलों में जगह बनाई है. इंडिया में ही नहीं बल्कि इंटरनेशनली भी लोग ये मानते हैं कि ऐश्वर्या दुनिया की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं. किम कर्दाशियां ने उन्हें क्वीन कहा, वहीं एक्टर ह्यू जैकमैन भी उनकी तारीफों के पूल बांध चुके हैं.
एक्टर ने की ऐश्वर्या की तारीफ
डेडपूल एंड वूल्वरिन फेम एक्टर ह्यू जैकमैन 2011 में इंडिया आए थे. इस दौरान वो अपनी पत्नी (अब एक्स) Deborra-Lee Furness के साथ थे. इस दौरान ह्यू जैकमैन ने एक अवॉर्ड नाइट में हिस्सा लिया. उन्हें सिनेमा में योगदान के लिए FICCI फ्रेम्स की टीम की तरफ से सम्मानित किया गया था. ऐश्वर्या राय बच्चन ने उन्हें भगवान गणेश की मूर्ति दी थी और एक्टर ने उसे खुले दिल से अपनाया था.
View this post on Instagram
इस दौरान ह्यू ने कहा था, 'थैंक्यू ऐश. मुझे कहा गया था कि मुझे दुनिया सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस मुझे इंट्रोड्यूस करेंगी. मुझे लगा था कि वो मेरी पत्नी होंगी. मैंने ऐसा इसीलिए कहा क्योंकि मैं स्मार्ट इंसान हूं और मेरी पत्नी सामने बैठी हुई हैं. लेकिन ऐश थैंक्यू. आप वाकई बहुत खूबसूरत हैं. सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस नहीं (पत्नी की तरफ इशारा करते हुए) बल्कि बहुत खूबसूरत एक्ट्रेस हैं. थैंक्यू FICCI. मुंबई इंडिया आना हमारे लिए एक सपना है. हम लंबे समय से आना चाह रहे थे.'
शाहरुख खान संग किया डांस
बता दें कि एक्टर ने अवॉर्ड फंक्शन में काफी एंजॉय किया था. उन्होंने शाहरुख खान और विद्या बालन के साथ डांस किया था. उन्होंने कहा था कि वो शाहरुख खान के बहुत बड़े फैन हैं.
वहीं पर्सनल लाइफ में ह्यू का अब Deborra संग तलाक हो गया है. दोनों ने 28 साल की शादी को 2023 खत्म कर दिया है. उनके फैंस इस खबर से काफी दुखी हुए थे.
वर्क फ्रंट पर उनकी फिल्म डेडपूल एंड वूल्वरिन पिछले हफ्ते रिलीज हुई थी. इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इंडिया में भी फैंस ने इसे पसंद किया.
ये भी पढ़ें- भाई आर्यन संग इवेंट में पहुंचीं सुहाना खान, सिजलिंग लुक से लाइमलाइट चुरा ले गईं Nia Sharma