Dharmendra Slapped Govinda: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा अपने जमाने के स्टार रहे हैं उन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं. हालांकि गोविंदा अपने अनप्रोफेशनल व्यवहार के लिए भी जाने जाते थे कहा जाता है कि एक बार उनकी इसी आदत की वजह से हेमा मालिनी की पति और अभिनेता धर्मेंद्र ने जड़ा था थप्पड़.
महेश भट्ट की फिल्म 'आवारागी' साल 1990 में रिलीज हुई थी, इस फिल्म का निर्देशन हेमा मालिनी ने किया था, हेमा ने पहले इस फिल्म के लिए गोविंदा को साइन किया था, बाद में कहानी थोड़ी बदली और इसे दो हीरो में बदलकर फिल्म बनाई गई, जिसमें हेमा मालिनी ने अनिल कपूर को दूसरे एक्टर के रूप में चुना.
छोड़ने का फैसला
फिल्म जब गोविंदा को अनिल कपूर को फिल्म में लेने की खबर मिली तो उन्होंने फिल्म छोड़ने का फैसला किया, हेमा के साथ डेट्स का बहाना बनाकर उन्होंने फिल्म करने में असमर्थता दिखाई, महेश भट्ट और हेमा मालिनी ने गोविंदा को खूब मनाया, लेकिन नहीं मान रहे थे तो परेशान हेमा ने पूरी बात अपने पति धर्मेंद्र को बता दी.
धर्मेंद्र ने घर बुलाया
अपनी पत्नी को परेशान देखकर धर्मेंद्र ने एक दिन गोविंदा को घर बुलाया, उन्होंने अभिनेता को बहुत समझाया, जिसके बाद वह फिल्म करने के लिए तैयार हो गए, फिर कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि धर्मेंद्र ने गुस्से में गोविंदा को थप्पड़ मार दिया. उसके बाद ही अभिनेता इसके लिए राजी हो गए, हालांकि न तो गोविंदा और न ही धर्मेंद्र हेमा ने सार्वजनिक रूप से इस बारे में कुछ कहा. फिल्म एक ब्लॉकबस्टर साबित हुई, बाद में गोविंदा ने हेमा मालिनी को इतनी अच्छी फिल्म बनाने के लिए धन्यवाद दिया. हालांकि फिर कभी उनके साथ काम नहीं किया.
यह भी पढ़ें- जब Amrita Rao पर लगा था Shahid-Kareena के ब्रेकअप का इल्जाम, गुस्से में एक्ट्रेस ने दिया था ये जवाब