Dharmendra Hema Malini Love Story: जब भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में सेलेब्स के बीच फेमस लव स्टोरी की चर्चा होती है, तो हेमा मालिनी (Hema Malini) और धर्मेंद्र (Dharmendra) का नाम जरूर याद आता है. दोनों की प्यार की कहानी किसी ड्रामा फिल्म से कम नहीं है. हेमा मालिनी ने अपने परिवार के खिलाफ जाकर धर्मेंद्र को अपना पति बनाया था. उनके पिता व्हीएस रामानुजम चकवर्ती और मां जया चक्रवर्ती दोनों के रिश्ते के खिलाफ थे और वे नहीं चाहते थे कि बेटी हेमा की शादी शादीशुदा धर्मेंद्र से हो. एक बार तो हेमा मालिनी के पिता ने धर्मेंद्र को जमकर फटकार भी लगाई थी.


धर्मेंद्र संग रिश्ते के खिलाफ था हेमा मालिनी का परिवार
धर्मेंद्र को जब हेमा मालिनी से प्यार हुआ, तो उस वक्त वह शादीशुदा थे. उनकी शादी प्रकाश कौर से हुई थी. हेमा मालिनी भी धर्मेंद्र को दिल बैठी थीं, लेकिन उनके रिश्ते को लेकर एक्ट्रेस की फैमिली राजी नहीं थी. हेमा मालिनी, धर्मेंद्र से शादी करना चाहती थीं, लेकिन उनके रिश्ते के खिलाफ माता-पिता की दीवार आ रही थी. मां जया ने तय कर लिया था कि वह हेमा की शादी किसी सूटेबल लड़के से करेंगी. वो कोई और नहीं बल्कि एक्टर जितेंद्र थे.


जितेंद्र से होने वाली थी हेमा मालिनी की शादी
साल 1974 में जया ने हेमा को मना लिया कि वह एक बार जितेंद्र से मिले. इसके बाद दोनों की शादी तय हो गई और दोनों का परिवार वेडिंग के लिए मद्रास पहुंच गया. जब ये बात धर्मेंद्र को पता चली, तो वह खुद को रोक नहीं पाए और शादी में पहुंच गए. वहां पर उन्होंने जमकर हंगामा किया. हेमा मालिनी की बायोग्राफी 'बियोन्ड द ड्रीम गर्ल' में इस पूरी घटना का जिक्र है. जिसके अनुसार, जितेंद्र कभी हेमा से शादी नहीं करना चाहते थे क्योंकि वह जानते थे कि एक्ट्रेस धर्मेंद्र से प्यार करती हैं. जितेंद्र ने अपने एक दोस्त से कहा कि वह हेमा से शादी नहीं करना चाहते क्योंकि मैं उनसे प्यार नहीं करता हूं और ना ही वह मुझसे करती हैं, लेकिन मेरी फैमिली चाहती है कि मैं हेमा से शादी करूं. उस वक्त जितेंद्र शोभा को पसंद करते थे और उनसे ही शादी करना चाहते थे.






हेमा मालिनी के पिता ने लगाई धर्मेंद्र की क्लास
जब हेमा मालिनी और जितेंद्र की शादी की खबर मैगजीन में छपी तो धर्मेंद्र और जितेंद्र की गर्लफ्रेंड शोभा मद्रास पहुंच गए. जैसे ही शादी में हेमा मालिनी के पिता व्हीएस रामानुजम चकवर्ती ने धर्मेंद्र को देखा तो वह भड़क गए और उन पर चिल्लाते हुए कहा, 'मेरी बेटी की जिंदगी से चले क्यों जाते तुम? तुम शादीशुदा हो तुम मेरी बेटी से शादी नहीं कर सकते हो.' लेकिन धर्मेंद्र नहीं माने और सीधे हेमा मालिनी के रूम पहुंच गए. उन्होंने हेमा मालिनी से गिड़गिड़ाते हुए कहा कि तुम जितेंद्र से शादी करने की गलती मत करो.


जितेंद्र को छोड़ धर्मेंद्र से हेमा ने रचाई शादी
थोड़ी देर बाद हेमा मालिनी (Hema Malini) अपने रूम से बाहर निकलीं और जितेंद्र की फैमिली से शादी के बारे में सोचने के लिए टाइम मांगा. इस बात पर जितेंद्र की फैमिली गुस्सा हो गई और उन्हें अल्टीमेटम देते हुए वेन्यू छोड़कर चले गए. हालांकि, उसी दिन धर्मेंद्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी की शादी नहीं हुई. हेमा मालिनी की बायोग्राफी के मुताबिक, धर्मेंद्र ने बहुत ज्यादा शराब पीना शुरू कर दिया था और अपने प्रति उनका प्यार देखकर हेमा मालिनी परेशान होने लगी थीं. इसके बाद धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से वादा किया कि वह सुधर जाएंगे. फिर दोनों ने 2 मई, 1980 को शादी रचा ली थी.


यह भी पढ़ें-17 साल पहले आई वो फिल्म, जो बॉक्स ऑफिस पर हुई FLOP, लेकिन अमर हो गया खलनायक का किरदार