मोहब्बत नहीं मैं तो सिर्फ फैन था उनका...जब Meena Kumari को लेकर Dharmendra ने की थी खुलकर बात
ट्रेजडी क्वीन मीना कुमारी जितना अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहती थीं, उससे कहीं ज्यादा वो अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियां बटोरती थीं.
![मोहब्बत नहीं मैं तो सिर्फ फैन था उनका...जब Meena Kumari को लेकर Dharmendra ने की थी खुलकर बात when Dharmendra talked about Meena Kumari says Not love I was just a fan of him read story मोहब्बत नहीं मैं तो सिर्फ फैन था उनका...जब Meena Kumari को लेकर Dharmendra ने की थी खुलकर बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/13/0037af1ba2b323a699f2aa78ba500398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dharmendra-Meena Kumari: हिंदी सिनेमा में मीना कुमारी का नाम बहुत बड़ा माना जाता था. ये वो दौर था जब निर्माता-निर्देशक उन्हें अपनी फिल्मों में साइन करने के लिए लाइन में खड़े रहते थे. वहीं, धर्मेंद्र (Dharmendra) और मीना कुमारी (Meena Kumari) के प्यार के चर्चे खूब होते थे. हालांकि इस बारे में कभी न तो मीना कुमारी (Menna Kumari) ने कुछ कहा और न ही धर्मेंद्र (Dharmendra) ने. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धर्मेंद्र (Dharmendra) के करियर को बनाने में मीना कुमारी (Meena Kumari) का बहुत बड़ा हाथ था. जब धर्मेंद्र फिल्म इंडस्ट्री में काम की तलाश में थो तब मीना कुमारी (Meena Kumari) ने उनकी काफी मदद की थी. मीना कुमारी उन दिनों हिंदी सिनेमा का बहुत बड़ा नाम थीं. उन्होंने कई निर्माता-निर्देशकों से धर्मेंद्र को अपनी फिल्म में लेने की सिफारिश तक की थी.
View this post on Instagram
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 'फूल और पत्थर' के मीना कुमारी और धर्मेंद्र एक-दूसरे के नज़दीक आए. उस वक्त तक मीना और उनके पति कमाल अमरोही के रिश्ते भी खराब हो चुके थे. वहीं, कमाल अमरोही को भी धर्मेंद्र और मीना कुमारी पसंद नहीं थी. इसी वजह से उन्होंने धर्मेंद्रे को फिल्म, 'पाकीजा' में साइन नहीं किया. हालांकि, स्टार बनने के बाद धर्मेंद्र ने मीना कुमारी से नाता तोड़ लिया. मगर कहा जाता है कि मीना कुमारी के आखिरी दिनों में धर्मेंद्र उनसे मिलने जाते थे.
View this post on Instagram
खैर, जब एक इंटरव्यू के दौरान धर्मेंद्र से पूछा गया कि 'क्या मीना कुमारी आपकी पहली मोहब्बत थीं?' तो इसपर उन्होंने जवाब दिया, 'मोहब्बत नहीं, मैं उनका बहुत बड़ा फैन था. एक फैन के तरह मैं उन्हें देखता था. अगर एक स्टार और फैन के रिश्ते को मोहब्बत कहा जाता है तो फिर उसे मोहब्बत समझ लीजिए.'
यह भी पढ़ेंः
Mumtaz ने की शादी तो टूट गया था Rajesh Khanna का दिल, खुद एक्ट्रेस ने बताई थी वजह
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)