When Dilip Kumar Broke His Promise: दिलीप कुमार और सायरा बानो बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल्स में से एक थे. इस कपल के बीच उम्र का 22 साल का फर्क था मगर इनका प्यार उतना ही पक्का था. दोनों एक-दूसरे के प्यार में इतने दीवाने थे के हमेशा इनकी केमिस्ट्री में नजर आता था. दिलीप कुमार से शादी के बाद सायरा बानो ने एक्टिंग छोड़ दी थी. हालांकि इस कपल की जिंदगी में एक समय ऐसा आया था कि इन्हें बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. अपनी आत्मकथा द सब्सटेंस एंड द शैडो में दिलीप कुमार ने कंफर्म किया है कि सायरा बानो से शादी के 16 साल बाद उन्होंने कुछ समय के लिए अस्मा रहमान से निकाह किया था.
उन्होंने अपनी किताब में खुलासा किया कि सायरा को न्यूज रिपोर्ट्स से शादी के बारे में पता चला था और वो दुखी हो गई थीं. आखिरकार, दिलीप ने - अपने शब्दों में - सायरा से शादी करते समय कभी दूसरी शादी न करने का वादा किया था.
किताब में किया खुलासा
दिलीप कुमार ने अपनी किताब में खुलासा किया- '1982 में, जब यह खबर फैली कि मैंने अस्मा से शादी कर ली है और सायरा ने एक टैब्लॉइड में सनसनीखेज 'खुलासा' पढ़ा, तो मेरे लिए उसे सांत्वना देना बहुत दर्दनाक था क्योंकि वह मुझ पर भरोसा करती थी और मुझे बिना शर्त प्यार करती थी. मैं घर पर नहीं था जब सायरा ने यह समाचार पढ़ा और सच कहा जाए तो न तो उसे और न ही उसकी मां को इस बात पर विश्वास हुआ क्योंकि उन्हें मुझ पर पूरा भरोसा था और सायरा के साथ निकाह के समय मैंने ईमानदारी से वादा किया था कि दूसरी शादी का सवाल ही नहीं उठता और इस बारे में कोई बात नहीं होनी चाहिए.'
दर्द सहने के बाद भी साथ रही
दिलीप कुमार ने आगे लिखा- सायरा को मैंने जो ठेस पहुंचाई और मुझ पर उसका अटूट विश्वास टूटा, उसके लिए मैं खुद को कभी नहीं भूल सकता और न ही माफ कर सकता हूं. यह कहना जरूरी है कि उस स्थिति में भी जब एक स्वाभिमानी महिला उस आदमी से नफरत करने के अलावा कुछ नहीं कर सकती जिसने उसे अपमानित किया, मेरी पत्नी सायरा ने मेरा साथ दिया जब मैंने अपनी गंभीर गलती स्वीकार की और उचित कानूनी प्रक्रियाओं के माध्यम से उस गलती को सुधारने और सोलह साल की हमारी शादी को बहाल करने के लिए मुझे कुछ समय देने के लिए कहा.
इन सब मुश्किलों के बाद भी सायरा बानो दिलीप कुमार के साथ हमेशा खड़ी रहीं. दिलीप कुमार 7 जुलाई 2021 को इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए थे.