Amitabh Bachchan And Dharmendra Trivia: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री (Hindi Film Industry) के सबसे बेहतरीन फिल्म निर्देशकों में से एक बिमल रॉय (Bimal Roy) के साथ बतौर असिस्टेंट डाएरेक्टर के रूप में काम कर चुके फिल्मकार ऋषिकेश मुखर्जी (Hrishikesh Mukherjee) की गिनती बॉलीवुड (Bollywood) के टॉप के निर्देशकों में की जाती है. ऋषिकेश मुखर्जी के निर्देशन की ये बहुत बड़ी खासियत थी कि वो कलाकारों को पहले से सीन के बारे में नहीं बताते थे, बल्कि सीन शूट होने से कुछ देर पहले ही दृश्य की जानकारी दिया करते थे. ऐसा ही एक किस्सा फिल्म चुपके चुपके (Chupke Chupke) से जुड़ा हुआ है जब ऋषिकेश मुखर्जी ने धर्मेंद्र और अमिताभ को डांट लगा दी थी.


क्यों लगाई थी ऋषिकेश मुखर्जी ने डांट?


फिल्म चुपके-चुपके को एक शानदार पारिवारिक फिल्म माना जाता है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, शर्मिला टैगोर और जया बच्चन ने मिलकर धमाल मचा दिया था. इस फिल्म में असरानी ने भी काम किया था. उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि सीन शूट होने से कुछ देर पहले जब उन्हें सूट और धर्मेंद्र को ड्राइवर के कपड़े दिये गये तो धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन ने इस पर सवाल कर दिया. उनके सवाल के बाद ऋषिकेश मुखर्जी ने उनसे कहा कि अगर तुम लोगों को कहानी की इतनी ही समझ होती तो एक्टर की जगह तुम निर्देशक होते. उनके ये कहते ही दोनों अभिनेता बिल्कुल शांत हो गए.




ऋषिकेश मुखर्जी का करियर
ऋषिकेश मुखर्जी (Hrishikesh Mukherjee) ने फिल्म जगत को गोलमाल (Golmal), आनंद (Anand), चुपके चुपके (Chupke Chupke), और अभिमान (Abhimaan) जैसी कई बेहतरीन फिल्में (Films) दी है. उन्होंने अपने शानदार काम के दम पर कई बार फिल्म फेयर अवार्ड (Filmfare) भी जीता. इसके साथ भारत सरकार (Indian Government) ने उन्हें पद्म विभूषण (Padma Vibhushan) के साथ दादा साहब फाल्के पुरुस्कार (Dadasaheb Phalke Award) से भी सम्मानित किया. इस दिग्गज फिल्म निर्देशक ने 27 अगस्त 2006 को इस दुनिया को हमेशा के लिये अलविदा कह दिया.


कोरोना को मात देकर KBC 14 के मंच पर लौटे अमिताभ बच्चन, सामने आया लेटेस्ट प्रोमो


Seema Sajdeh ने घर के बाहर से हटाई 'खान' की नेमप्लेट, बेटे निर्वान ने कहा-'हम ख़ान हैं और रहेंगे'