जब खाना देने से डायरेक्टर ने किया था इंकार, फाड़ दी थी शर्ट, सेट पर रोने लगा था एक्टर
Nana Patekar News: नाना पाटेकर ने फिल्म परिंदा में काम किया था. ये बॉलीवुड की कल्ट क्लासिक फिल्मों में से एक है. इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था.
Nana Patekar News: डायरेक्टर-प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म12वीं फेल को ऑडियंस ने भरपूर प्यार दिया. विधु विनोद चोपड़ा सक्सेसफुल प्रोड्यूसर-डायरेक्टर हैं. उनकी फिल्मों को फैंस काफी पसंद करते हैं. उन्होंने कल्ट-क्लासिक फिल्म परिंदा से जुड़ा एक किस्सा सुनाया था. दरअसल, फिल्म सेट पर लड़ाई हो गई थी. परिंदा को विधु विनोद चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था.
क्यों हुई थी परिंदा के सेट पर लड़ाई?
उन्होंने बताया कि सेट पर लड़ाई शुरू हो गई थी क्योंकि नाना पाटेकर ने प्रोडेक्शन से खाना मांग लिया था. परिंदा कम बजट की फिल्म थी और सभी को अपने घर से लंच लेकर आना था. डायरेक्टर को नाना की बात थोड़ी अजीब लगी थी और उन्होंने नाना पाटेकर से पूछा- घर से नहीं लाया? इसी के साथ दोनों के बीच में बहस बहुत ज्यादा बढ़ गई थी. दोनों ने एक-दूसरे को गालियां भी दी. विधु विनोद चोपड़ा ने एक्टर का कुर्ता फाड़ दिया. इस कुर्ते को उन्हें अगले सीन में पहनना था.
सीन में रो रहे थे नाना पाटेकर
View this post on Instagram
उसी समय सिनेमैटोग्राफर बिनोद प्रधान ने बताया कि शॉट तैयार है और उन्होंने टेक देने के लिए कहा. डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा सीन शूट करने के लिए चेयर पर बैठ गए. नाना पाटेकर का कुर्ता फट गया था तो वो बनियान में ही शूट करने लगे. सीन में ऑडियंस ने जो आंसू नाना पाटेकर आंख में देखे वो भी असली थे क्योंकि एक्टर रो रहे थे.
बता दें कि परिंदा 1989 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित जैसे स्टार्स थे. इस फिल्म को फैंस ने बहुत प्यार दिया था. फिल्म के गाने भी चर्चा में आ गए थे. फिल्म ने 9 करोड़ की कमाई की थी.