Bollywood Kissa: हेमा मालिनी और धर्मेंद्र बॉलीवुड के फेवरेट कपल्स में से एक हैं. दोनों की नजरें फिल्म के सेट पर मिली थीं और प्यार हो गया था. लेकिन हेमा मालिनी और धर्मेंद्र को अपने रिश्ते को अगले मुकाम पर ले जाना आसान नहीं था. जहां हेमा मालिनी की फैमिली उनके इस रिश्ते के खिलाफ थीं वहीं धर्मेंद्र पहले से प्रकाश कौर संग शादीशुदा थे. ऐसे में दोनों के लिए ही ये रिश्ता निभाना आसान नहीं था. हेमा मालिनी और जितेंद्र की शादी होने वाली थी लेकिन धर्मेंद्र ने इसे तुड़वा दिया था. इस बारे में हेमा मालिनी ने अपनी बायोग्राफी में बताया है.
हेमा मालिनी की बायोग्राफी हेमा मालिनी: बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल में बताया गया है कि हेमा की मां जया चक्रवर्ती ने उन्हें जितेंद्र से शादी करने के लिए मना लिया था. हेमा और जितेंद्र की फैमिली शादी के लिए चेन्नई भी पहुंच गई थी. ये एक सीक्रेट वेडिंग थी लेकिन ये खबर अखबार में लीक हो गई थी.
नशे में धर्मेंद्र पहुंच गए थे चेन्नई
जब धर्मेंद्र को इस बात का पता चला तो वह जितेंद्र की गर्लफ्रेंड शोभा के साथ चेन्नई पहुंच गए थे. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक धर्मेंद्र को वहां से जाने के लिए कहा गया था लेकिन उन्होंने जाने से इनकार कर दिया था. धर्मेंद्र उस दौरान हल्के नशे में थे. वह हेमा मालिनी से बात करना चाहते थे और आखिर में उन्हें हेमा मालिनी से अकेले में बात करने का मौका मिला.
रिपोर्ट के मुताबिक कमरे में दोनों इमोशनल हो गए. धर्मेंद्र इमोशनल हो गए थे और वह हेमा से रिक्वेस्ट कर रहे थे कि वह ये गलती ना करें. वहीं बाहर शोभा को जितेंद्र को शादी तोड़ने के लिए मनाना था. जब जितेंद्र ने शोभा को बताया गया था कि वह हेमा से शादी करने वाले हैं उसके बाद शोभा टूट गईं थीं.
हेमा ने जितेंद्र से शादी के लिए किया मना
सभी लोगों को हेमा मालिनी के जवाब का इंतजार था. जब वह बाहर आईं तो उन्होंने शादी करने से इनकार कर दिया.यह अपमान जितेंद्र के लिए बहुत ज़्यादा था और वह अपने माता-पिता के साथ घर से बाहर निकल गए.
बता दें इसके बाद जितेंद्र ने शोभा से 18 अक्टूबर 1974 को शादी कर ली थी. इस कपल के दो बच्चे एकता कपूर और तुषार कपूर हैं. वहीं दूसरी तरफ हेमा मालिनी और धर्मेंद्र शादी के बंधन में बंध गए. इस कपल की दो बेटियां हैं.
ये भी पढ़ें: Karan Deol Video: रिसेप्शन में घुटनों पर बैठकर करण देओल ने पत्नी द्रिशा को किया था प्रपोज, वीडियो वायरल