जब शराब के नशे में धुत्त महेश भट्ट भूल गए थे अपने घर का पता, अरबाज खान बोले- मैं और सलमान बहुत हंसे...जानें पूरा किस्सा
Arbaaz Khan Revelation: कुछ समय पहले महेश भट्ट अरबाज खान के शो में पहुंचे थे, जहां उन्होंने कई सारे खुलासे किए थे. इस दौरान अरबाज ने डायरेक्टर के बारे में एक चौंका देने वाला किसा भी शेयर किया था.
Arbaaz Khan On Mahesh Bhatt: कुछ टाइम पहले जब महेश भट्ट अरबाज खान के शो में पहुंचे थे, तो उन्होंने अपनी लाइफ के बारे में ढेर सारे खुलासे किए थे. इस दौरान अरबाज खान ने भी एक बेहद ही मजेदार और हैरान कर देने वाला किस्सा डायरेक्टर के बारे में बताया था. दरअसल, महेश भट्ट उन दिनों शराब के आदी हुआ करते थे और जब वे शराब पीकर घर आते थे पूजा भट्ट की मां उन्हें बालकनी में बंद कर दिया करती थीं. पूजा भट्ट ने खुद इंटरव्यू में यह बात बताई थी.
अपने घर का पता भूले महेश भट्ट
जब महेश भट्ट अरबाज खान के शो The Invincibles में पहुंचे थे, तब एक्टर ने यह किस्सा शेयर किया था. उन्होंने कहा था कि एक बार उनके घर आए महेश भट्ट ने कुछ ज्यादा ही पी ली थी. पीने के बाद वे घर जाने की जिद्द करने लगे, जबकि वे और सलमान उन्हें घर पर ही रोकना चाहते थे. महेश भट्ट नशे में थे तो उन्होंने किसी की बात नहीं मानी. ऐसे में अरबाज और सलमान ने फैसला किया कि वे उन्हें कैब से उनके घर तक छोड़ कर आएंगे. वे तीनों कैब से निकल गए, लेकिन महेश भट्ट अपने घर का रास्ता भूल गए. अरबाज ने कहा कि उन्हें महेश भट्ट की ये हालत देखकर बुरा भी लग रहा था, लेकिन बहुत हंसी भी आ रही थी.
इस वजह से छोड़ी शराब
हालांकि इस दौरान महेश भट्ट ने यह भी बताया कि उनकी शराब की आदत कैसे छूटी. महेश भट्ट के मुताबिक, उनकी बेटी शाहीन की वजह से उन्होंने हमेशा के लिए शराब छोड़ दी. महेश भट्ट ने बताया, "जब मेरी बेटी शाहीन पैदा हुई, तब बदलाव आया. मैं जब हॉस्पिटल पहुंचा तो मैंने शाहीन को अपनी गोद में उठाया हुआ था. लेकिन जैसे ही मैं उसे किस करने लगा तो मुझे ऐसा लगा, जैसे उसने खुद को मुझसे दूर हटाने की कोशिश की हो. उससे शराब की बदबू बर्दाश्त नहीं हो रही थी. वह कर भी नहीं पाती क्योंकि वह बच्ची थी. लेकिन मैं नशे में था तो इसलिए मुझे ऐसा लग रहा था कि उससे शराब की बदबू बर्दाश्त नहीं हो रही है. तब मैंने शराब पीनी छोड़ दी".
ये भी पढ़ें:
Ranbir Kapoor Daughter: बेटी पर जान छिड़कते हैं रणबीर कपूर, सोने के लिए जाने से पहले राहा पर इस तरह लुटाते हैं प्यार