Govinda News: हीरो नंबर वन गोविंदा ने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है. लेकिन कहा जाता है कि गोविंदा कभी भी सेट पर समय पर नहीं पहुंचे थे, जब वो अपने करियर के पीक पर थे. कुछ लोग कहते हैं कि ये ही गोविंदा के डाउनफॉल के पीछे का एक कारण भी है. हाल ही में गोविंदा के भांजे विनय आंनद बताया था कि जब गोविंदा अपने पीक पर थे और बॉक्स ऑफिस हिट दे रहे थे तब तक किसी ने उनकी पंक्चुअलिटी को लेकर सवाल नहीं किया. उन्होंने एक इंसीडेंट भी याद किया जब गोविंदा को सेट पर सजा दी गई थी.


बॉलीवुड ठिकाना से बातचीत में विनय ने कहा, 'जब तक आपकी फिल्म चल रही है तब तक कोई सवाल नहीं करता है. ये इंडस्ट्री की सबसे बड़ी दिक्कत है. लेकिन जब आपकी कुछ फिल्में फ्लॉप होती हैं तो सभी कुछ भी बेकार दावे करने लगते हैं. हाथी बन गया आदमी तो हाथी की चाल ही चलेगा ना.'


विनय ने कहा, 'अक्षय कुमार के अलावा सभी एक्टर अपने कम्फर्ट के हिसाब से आते थे. वो अपने डायरेक्टर्स से बात करते थे और कम्फर्ट के हिसाब से आते थे. गोविंदा के पास भी लेट आने का अपना एक कारण था. आपको नहीं पता, हो सकता है कि उन्होंने कुछ गलतियां की हो किसी को शायद बुरा लगा हो.'


जब गोविंदा को मिली सजा


विनय ने कहा, 'जब गोविंदा ने शुरू किया था तो एक प्रोड्यूसर ने, मैं नाम नहीं लेना चाहता हूं. गोविंदा विरार से आते थे और लेट हो जाते थे. फिल्म में एक हीरो और था और वो फेमस फैमिली से था. उस प्रोड्यूसर ने गोविंदा को सजा दी और उन्हें बाहर बारिश में खड़ा रखा. इस तरह से प्रोड्यूसर ने अपना गुस्सा जाहिर किया. मुझे लगता है कि गोविंदा को इससे बुरा लगा.'


ये भी पढ़ें- 'इस साल एक नई शुरुआत होगी...' हार्दिक पांड्या ने बिना नताशा संग तलाक का नाम लिए कसा तंज