हीरामंडी की साईमा का जब नेशनल टीवी पर उड़ा लुक्स को लेकर मजाक, कंगना रनौत ने किया था सपोर्ट
Shruti Sharma Viral Videos: श्रुति शर्मा को इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार में देखा गया था. इस शो का उनका अब एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें कंगना उनके लिए स्टैंड लेती दिख रही हैं.
![हीरामंडी की साईमा का जब नेशनल टीवी पर उड़ा लुक्स को लेकर मजाक, कंगना रनौत ने किया था सपोर्ट When heeramandi Star Shruti Sharma Was Shamed For Her Looks Kangana Ranaut Supported her हीरामंडी की साईमा का जब नेशनल टीवी पर उड़ा लुक्स को लेकर मजाक, कंगना रनौत ने किया था सपोर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/16/b3d2b4146aaf065497e92edcadbd364a1715840660099587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shruti Sharma Viral Videos: संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी में एक्ट्रेस श्रुति शर्मा साईमा का रोल निभाकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. इस शो में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया. श्रुति ने अपने करियर में टीवी शोज में काम किया है. उन्होंने इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार से करियर शुरू किया था. अब एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. इसमें कंगना रनौत उन्हें मोटिवेट करती दिख रही हैं.
वीडियो में दिखाया गया कि श्रुति रियलिटी शो इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार का हिस्सा हैं. इस शो को करण जौहर, रोहित शेट्टी और कंगना रनौत ने जज किया था. करण वाही और ऋत्विक धनजानी ने इसे होस्ट किया था.
लुक्स को लेकर श्रुति का उड़ा था मजाक
वीडियो में करण बोल रहे हैं यहां जब ये पूछा गया कि सबसे ज्यादा मेकओवर की जरुरत किसे है तो सभी को लगा था कि श्रुति को इसकी सबसे ज्यादा जरुरत है.
Heeramandi actress Shruti Sharma was mocked by a contestant on "India's Next Superstars" for not being slim and glamorous. Kangana Ranaut had told her to focus on her craft instead
byu/MaalUHave inBollyBlindsNGossip
कंगना रनौत ने किया सपोर्ट
इसके जवाब में कंगना रनौत ने कहा था, 'मुझे लगता है कि ये बहुत ही ओवररेटेड चीज है. जो भी लोग एक्टिंग सीखने आते हैं, एक्टर बनने आते हैं. उनके लिए मैं बस ये कहना चाहूंगी कि लोग अक्सर मॉडलिंग और एक्टिंग को कंफ्यूज कर लेते हैं. जब मैं अपने पहले ऑडिशन के लिए गई थी तो मैंने देखा कि लड़कियां ग्लैमरस बन के आती थी और मेरा थिएटर बैकग्रांउड था. मैं वहां बहुत नॉमर्ल गई थी.'
'मैंने अनुराग सर पूछा था कि मेरा किरदार क्या है? अगर ग्लैमरस लड़की का किरदार है तो मैं उस तरह से ऑडिशन दूंगी और अगर किरदार ग्लैमरस नहीं है तो मैं उस तरह से खुद को रखूंगी. तो जो आपकी सादगी है, आपकी पर्सनैलिटी है उसको आपको किसी के लिए चेंज नहीं करना है. आपको अपनी कला को बढ़ाना है, अपनी स्किल को बढ़ाना है. आप जैसी हैं बहुत अच्छी हैं.'
बता दें कि अब श्रुति अपने लुक्स और एक्टिंग की वजह से खबरों में हैं. हीरामंडी में उनके काम को सराहा गया. वो गठबंधन, नजर, ये जादू है जिन का, नमक इश्क का जैसे शोज कर चुकी हैं. उन्होंने पगलैट और एजेंट साई श्रीनिवास अथरेया जैसी फिल्मों में भी काम किया.
ये भी पढ़ें- 'चंदू चैंपियन' का दूसरा पोस्टर हुआ रिलीज, बॉक्सर के अवतार में दिख रहा है कार्तिक आर्यन का दम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)