जब Shah Rukh Khan के बालों में हेमा मालिनी को करना पड़ा कंघा, एक्टर ने खुद किया था ये खुलासा
Shah Rukh Khan On Hema Malini: आज शाहरुख खान फिल्म इंडस्ट्री के बहुत बड़े स्टार हैं. फैंस उनकी हर फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं. करीब चार साल बाद किंग खान परदे पर वापसी करने वाले हैं.
![जब Shah Rukh Khan के बालों में हेमा मालिनी को करना पड़ा कंघा, एक्टर ने खुद किया था ये खुलासा When Hema Malini had to comb Shahrukh Khan hair, know in details जब Shah Rukh Khan के बालों में हेमा मालिनी को करना पड़ा कंघा, एक्टर ने खुद किया था ये खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/17/9500bac21a577a25232afa420206b7be1658072038_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shah Rukh Khan On Hema Malini: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान ने साल 1992 में आई फिल्म दीवाना (Deewana) से बॉलीवुड में एक धमाकेदार एंट्री की थी. इस फिल्म को करने के बाद वो रातों-रात स्टार बन गए थे, लेकिन ये बात बहुत कम ही लोग जानते होंगे कि दीवाना से पहले उनकी फिल्म दिल आशना (Dil Aashna Hai) को रिलीज होना था. इस फिल्म की निर्माता और निर्देशक दोनों हेमा मालिनी थीं. कुछ देरी की वजह से ये दीवाना से पहले से रिलीज नहीं हो सकी. हालांकि फिल्म में हेमा मालिनी से जुड़ी एक बात शाहरुख खान को अब भी याद है.
शाहरुख खान का खुलासा
शाहरुख खान ने 'आप की अदालत शो' में खुद इस बात का खुलासा किया था कि जब हेमा मालिनी ने उन्हें बुलाकर कहा कि तुम्हें मेकअप करना पड़ेगा, तो शाहरुख ने उनसे कहा कि दिल्ली का लड़का हूं, मुझे मेकप का अंदाजा नहीं है. इसके बाद खुद हेमा मालिनी ने आकर उनके बालों में कंघा किया था. इसके बाद शाहरुख खान ने ये फैसला कर लिया था कि अब चाहे कुछ भी हो जाए वो मुंबई नहीं छोड़ेंगे.
इस किस्से का जिक्र हेमा मालिनी अपनी आत्मकथा बियॉन्ड द ड्रीमगर्ल में भी किया है. उन्होंने लिखा है कि ऑडिशन के दौरान उन्हें शाहरुख खान के बाल पसंद नहीं आए थे. इसकी वजह ये थी कि उससे उनकी आंखें नहीं दिख रही थीं. बता दें कि शाहरुख खान और हेमा मालिनी ने आखिरी बार फिल्म वीर जारा में एक साथ काम किया था.
फिलहाल शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म पठान (Pathan) को लेकर व्यस्त हैं. यशराज फिल्म्स (Yash Raj Films) के बैनर तले बन रही इस फिल्म को अगले साल गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म के जरिए शाहरुख खान पूरे चार साल बाद पर्दे पर वापसी करने वाले हैं.
जब ऐश्वर्या राय से कोल्ड वॉर पर Sushmita Sen ने तोड़ी चुप्पी, करण जौहर के सामने दिया था बड़ा बयान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)