जब शादी से पहले धर्मेंद्र की फर्स्ट वाइफ से मिली थीं Hema Malini, आज भी करतीं हैं प्रकाश कौर की इज्जत
Hema Malini On Dharmendra First Wife: धर्मेंद्र और हेमा की शादी के बाद ड्रीम गर्ल ने उनकी पहली पत्नी से कभी मुलाकात नहीं की. हालांकि हेमा की शादी से पहले प्रकाश कौर से मुलाकात हो चुकी है.

Hema Malini On Dharmendra First Wife: सुपरस्टार धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी को भले ही 40 साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका है, लेकिन उनके किस्से आज भी मशहूर हैं. पहले से शादीशुदा और 4 बच्चों के पिता धर्मेंद्र से ड्रीम गर्ल हेमा ने अपने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की थी. ऐसे में प्रकाश कौर ने कभी धर्मेंद्र को तलाक नहीं दिया था. उन्होंने इस्लाम धर्म कबूल कर हेमा से दूसरी शादी की थी. शादी के बाद हेमा और प्रकाश का कभी आमना सामना नहीं हुआ. हालांकि एक बार हेमा मालिनी ने इस बात का खुलासा किया था कि शादी से पहले एक बार उनकी एक बार प्रकाश से मुलाकात हुई थी.
शादी से पहले कई बार धर्मेंद्र से मिली थी हेमा मालिनी
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, कमल मुखर्जी द्वारा लिखित हेमा मालिनी ने अपनी जीवनी 'हेमा मालिनी: द ड्रीम गर्ल' में बताया, वो प्रकाश कौर से सोशल गैदरिंग में मिली थीं. रिपोर्ट के अनुसार हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र से शादी करने से पहले कई बार हीमैन से मुलाकात की थी. हालांकि शादी के बाद हेमा ने उनके पहले परिवार से दूरी बनाने का फैसला कर लिया.
धर्मेंद्र की पहली फैमिली को परेशान नहीं करना चाहती थीं हेमा
हेमा ने अपनी किताब में उल्लेख किया, "मैं किसी को परेशान नहीं करना चाहती थी. धरमजी ने मेरे और मेरी बेटियों के लिए जो कुछ भी किया, मैं उससे खुश हूं. उन्होंने एक पिता की भूमिका निभाई, जैसे कोई भी पिता निभाता है. मैं इससे खुश हूं."
धर्मेंद्र की पहली पत्नी की इज्जत करती हैं हेमा मालिनी
हेमा ने अपनी बुक में लिखा, "आज मैं एक कामकाजी महिला हूं और मैं अपनी गरिमा बनाए रखने में सक्षम हूं क्योंकि मैंने अपना जीवन कला और संस्कृति के लिए समर्पित कर दिया है. मुझे लगता है, अगर स्थिति इससे थोड़ी भी अलग होती तो मैं वो नहीं होती जो मैं आज हूं. हालांकि मैंने कभी प्रकाश के बारे में बात नहीं की, लेकिन मैं उनका बहुत सम्मान करती हूं. यहां तक कि मेरी बेटियां भी धरमजी के परिवार का सम्मान करती हैं. दुनिया मेरे जीवन के बारे में विस्तार से जानना चाहती है, लेकिन ये दूसरों को जानने के लिए नहीं है. ये किसी का काम नहीं है."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

