Rakesh Roshan: हाल ही में पंजाबी सिंगर सिद्धू मोसेवाला की हत्या बाद मनोरजंन जगत में सनसनी फैल गई है. बीते रविवार बॉलीवुड सुपरस्टार एक्टर सलमान खान (Salman Khan) को भी जाने से मारने का धमकी भरा पत्र मिला है. ऐसे में सलमान के घर पर सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए गए.यह पहला मौका नहीं है जब हिंदी सिनेमा जगत में फिल्मी सितारों को ऐसी धमकियां मिली हैं. जिसके आधार एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के पिताजी और मशहूर फिल्म डायरेक्टर राकेश रोशन (Rakesh Roshan) पर सरेआम गोलियों से हमला हुआ था, उस दौरान राकेश को दो गोलियां भी लगी थी. 


राकेश रोशन को पहले से ही मिल रही थी धमकियां


खबरों के मुताबिक मामला उस वक्त का जब राकेश रोशन ने फिल्म कहो न प्यार है बनाई थी. इस फिल्म में राकेश ने अपने बेटे ऋतिक रोशन को लॉन्च किया. आलम यह रहा कि ऋतिक की डेब्यू फिल्म कहो न प्यार है सुपरहिट साबित हुई और इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की थी. इसके बाद से राकेश रोशन को लगातार वसूली के लिए धमकियां मिलना शुरू हो गई थीं. रिपोर्ट्स के तहत राकेश से कहो न प्यार है कि कमाई में से 50 प्रतिशत हिस्सा मांगा जा रहा था, जिसके लिए उन्होंने मना कर दिया था. उसके बाद साल 2000 के आस पास राकेश के सांता क्रूज ऑफिस के बाहर एक शूटर ने उन पर गोलियों से हमला कर दिया था. इस दौरान राकेश को दो गोलियां भी लगी थीं. लेकिन राकेश रोशन के फैन्स की दुआओं ने उन्हें बचा लिया था. हालांकि राकेश इस हमले से काफी सदमे में रहे थे. 


पिता पर हुए हमले पर ऋतिक ने दिया था बयान


राकेश रोशन (Rakesh Roshan) पर गोली चलाने वाले अपराधी सुनील गायकवाड़ पर 11 मर्डर केस का आरोपी था. पिता पर हुए जानलेवा हमले को लेकर ऋतिक ने एक बार बताया था कि उनके पिता पर कर्ज का भार था. फिल्म कहो न प्यार है (Kaho Na Pyar Hai) से पहले वह काफी परेशान रहने लगे थे. उस दौरान कहो न प्यार है डैड के डायरेक्शन करियर के लिए संजीवनी साबित हुई. पिछले 5-6 सालों में उनकी कोई हिट फिल्म नहीं आई थी. ऐसे में जब कहो न प्यार है फिल्म ने अच्छा बिजनेस किया, तो वह किसी रास नहीं आया. जिसकी वजह से मेरे पिता को धमकियां मिलनी शुरू हो गई थीं. 


Karan Johar: इस टीवी सीरियल में काम कर चुके हैं करण जौहर, पिता बनाना चाहते थे एक्टर लेकिन बन गए डायरेक्टर


Sunil Dutt: 25 रुपये की सैलरी पर काम करते थे सुनील दत्त, दिलीप कुमार की फिल्म के सेट पर बदली किस्मत और बन गए हीरो